नशामुक्त समाज, खुशहाल समाज, अपराध मुक्त समाज निर्माण हेतु समपन्न हुईं महाआरती क्रम

उत्तरप्रदेश। तहसील सरीला जिला हमीरपुर में हर माह की भांति इस माह भी महिने के चतुर्थ रविवार को सरीला के शल्लेशवर धाम मंदिर में माता आदिशक्ति जगत जननी जगदम्बा एवं योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज की आरती समपन्न हुईं! महाआरती के प्रारंभ में माता एवं गुरूवर के जयकारे राजकुमार एवं शोभित ने लगवायें।
महाआरती क्रम में उपस्थित भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चुनूबाद कुशवाहा ने कहा कि आप सभी लोग नशे मांस से मुक्त चरित्रवान जीवन जीने का संकल्प लेकर प्रतिदिन एक दुर्गा चालीसा का पाठ अवश्य करें जिससे आपके जीवन में परिवर्तन आना शुरू हो जायेगा पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह गौतम ने कहा कि हर मनुष्य के तीन प्रमुख कर्तव्य है अपने धर्म की रक्षा, राष्ट्र की रक्षा, और मानवता की सेवा पार्टी के युवा मोर्चा के जिला प्रवक्ता आशीष सोनी ने कहा कि समाज को नशामुक्त बनाने के लिए आप भगवती मानव कल्याण संगठन की विचारधारा से जुड़े जिससे समाज को नशामुक्त बनाया जा सकें!
आज नशा के कारण लोग बेमौत मर रहे हैं नशा के कारण अपराध बढ़ रहें हैं, नशा के कारण सड़क दुर्घटना हो रहीं हैं, नशा के कारण युवा वर्ग पतन की ओर जा रहे हैं अंत में पार्टी के गोहांड ब्लॉक अध्यक्ष भारत प्रजापति ने सभी का आभार व्यक्त किया! संचालन पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष सरीला भान सिंह प्रजापति ने सफलतापूर्वक किया!
महाआरती में सभी को शक्तिजल व प्रसाद वितरण किया गया! महाआरती क्रम में सैकड़ों लोग उपस्थित रहें!
(हमीरपुर ब्यूरो अजय शिवहरे)











