ध्यान से हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा आती है : डॉ०घनश्याम भारती
विश्व ध्यान दिवस तथा राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन

सागर। शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की स्मृति में राष्ट्रीय गणित दिवस का आयोजन किया गया। साथ ही विश्व ध्यान दिवस का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० घनश्याम भारती ने की। कार्यक्रम का संचालन डॉ०खुशबू त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन से हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० घनश्याम भारती ने कहा की हमें प्रतिदिन सुबह उठकर ध्यान करना चाहिए। ध्यान से हमारे अंदर सकारात्मक ऊर्जा आती है। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर डॉ० भारती ने कहा कि हमारे दैनिक जीवन में गणित का विशेष महत्व है। गणित के महत्वपूर्ण अंक शून्य का आविष्कार हमारे ही देश में हुआ।
श्रीनिवास रामानुजन देश के महान गणितज्ञ थे जिनके जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है। प्राध्यापक डॉ. आर. एस. दांगी ने कहा कि युवाओं को योग और ध्यान से जुड़ना चाहिए क्योंकि योग और ध्यान से हमारा शरीर निरोग बनता है। कार्यक्रम में डॉ. खुशबू त्रिपाठी द्वारा गणित के महत्व को बताते हुए श्रीनिवास रामानुजन जी के जीवन परिचय एवं उनके द्वारा गणित के क्षेत्र में महान योगदान की चर्चा की। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
विश्व ध्यान दिवस पर समस्त महाविद्यालय परिवार एवं छात्र- छात्राओं द्वारा ध्यान सत्र का आयोजन किया गया जिसमें क्रीड़ा अधिकारी डॉ. डॉली लचारवार ने ध्यान करने के शारीरिक एवं मानसिक विकास के महत्व को बताया। छात्र-छात्राओं तथा महाविद्यालय के सदस्यों के द्वारा ध्यान किया गया। डॉ रेखा राय, डॉ राजेंद्र खरे एवं डॉ अंजली दुबे द्वारा भी कार्यक्रम में विचार प्रस्तुत किये गए।
इस कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालयीन सदस्य डॉ प्रिया तिवारी, डॉ पुष्पेंद्र पाठक, डॉ दीपिका तिवारी, डॉ रश्मि पटेल, डॉ रीना वासनिक, डॉ विकास सोनी , श्री देवेंद्र लाहोरिया, नीतेश नामदेव एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन डॉ०अंजली दुबे द्वारा दिया गया।
(गढ़ाकोटा रिपोर्टर पुरुषोत्तम लाल पटेल)











