प्रधानमंत्री के “केन बेतवा लिंक परियोजना” के शुभारंभ कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए छतरपुर पुलिस द्वारा जारी की गई प्रतिबंधित सामग्री की लिस्ट

छतरपुर। दिनांक 25 दिसंबर 2024 को खजुराहो के मेला ग्राउंड स्टेडियम में माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा केन बेतवा लिंक परियोजना का शुभारंभ किया जाना है। कार्यक्रम को लेकर सभास्थल, मार्ग एवं क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की दृष्टि से छतरपुर पुलिस द्वारा व्यवस्थाएं की गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था एवं जनसामान्य की सुविधा हेतु छतरपुर पुलिस द्वारा कई घेरे की सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है।
सुरक्षा की वजह से कई वस्तुएं लाने या उपयोग करने की अनुमति नहीं होगी जैसे-
1- ड्रोन/ड्रोन कैमरा पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
2- कोई भी फेंकी जा सकने वाली वस्तु, जैसे- सिक्के, पेन आदि।
3- कोई भी धारदार वस्तु, जैसे- चाकू, छुरी, ब्लेड आदि।
4- पानी की बोतलें या पाऊच।
5- किसी भी प्रकार के ज्वलनशील पदार्थ, जैसे – लाईटर, माचिस, पटाखे आदि।
6- लाठी, डंडा, छाता तथा अन्य किसी भी प्रकार के औजार एवं हथियार।
7- बीड़ी, सिगरेट, गुटखा एवं अन्य नशीले पदार्थ।
8- मोबाईल फोन को छोड़कर अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण।
9- किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामग्री
10- बैग, झोला या कोई ढका हुआ सामान एवं कीमती सामग्री ना लाएं।