मध्यप्रदेशखजुराहोछतरपुरसागर संभाग

प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर राजनगर विधायक अरविंद पटेरिया तेजी से हुए सक्रिय

खजुराहो। 25 दिसंबर को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा खजुराहो के मेला ग्राउंड में केन बेतवा लिंक परियोजना की जो आधारशिला रखी जानी हैं उस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर के क्षेत्रीय विधायक अरविंद पटेरिया के द्वारा तेजी के साथ सक्रियता दिखाते हुए कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण एवं सघन जनसंपर्क तथा मीटिंगों के माध्यम से कार्यक्रम को सफल बनाने में अनवरत लगे हुए हैं।

विधायक अरविंद पटेरिया ने कार्यक्रम स्थल में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ अधिकारियों से चर्चा भी की साथ ही नगर परिषद खजुराहो में पहुंचकर खजुराहो होटल एसोसिएशन संघ के पदाधिकारी एवं होटेरियल्स के साथ बैठक की , विधायक अरविंद पटेरिया के द्वारा ग्राम पंचायत के सचिव, सरपंच एवं रोजगार सहायक एवं किसानों के साथ बैठक एवं रैलीयो के द्वारा लोगों को 25 दिसंबर के दिन खजुराहो के मेला ग्राउंड में उपस्थित होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

विधायक अरविंद पटेरिया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा की यह हमारे लिए सौभाग्य का विषय है कि केन बेतवा लिंक परियोजना जैसी एक बड़ी लंबित महत्वाकांक्षी योजना को प्रारंभ करने के लिए हमारे सांसद महोदय विष्णु दत्त शर्मा जी के प्रयासों से खजुराहो को चयनित किया गया, मोदी जी के आगमन को लेकर पूरा क्षेत्र पलक पांवड़े बिछाकर तैयार है तथा हम लोग उनके स्वागत में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आने देंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button