डीआईजी, कलेक्टर एवं एसपी की अगुवाई में पुलिस एवं प्रशासनिक टीम द्वारा छतरपुर नगर में की गई पैदल पेट्रोलिंग

रावण दहन कार्यक्रम स्थल, मंच व्यवस्था एवं मार्ग व्यवस्था का किया गया निरीक्षण
छतरपुर। आगामी विजयदशमी पर्व एवं रावण दहन कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेंज विजय कुमार खत्री, कलेक्टर पार्थ जायसवाल एवं पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों एवं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रावण दहन कार्यक्रम स्थल, मंच व्यवस्था एवं मार्ग सुरक्षा से संबंधित आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की गई।

पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए रावण दहन स्थल पर बैरिकेडिंग तथा प्रवेश और निकास मार्गों को स्पष्ट रूप से चिह्नित किया गया है। भीड़ नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था हेतु पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। कार्यक्रम स्थल पर फायर ब्रिगेड व एंबुलेंस को भी तैयार रखा जाएगा ताकि किसी आकस्मिक स्थिति में तुरंत सहायता उपलब्ध हो सके। वहीं सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन के माध्यम से पूरे आयोजन पर सतत निगरानी रखी जाएगी।

पैदल एवं मोबाइल पेट्रोलिंग मेला ग्राउंड से प्रारंभ होकर छत्रसाल चौराहा, आकाशवाणी तिराहा, बस स्टैंड, हटवाड़ा बाजार होते हुए महल तिराहा से छत्रसाल चौक पर समापन हुआ। पर्व एवं आयोजित कार्यक्रम शांतिपूर्ण निर्विघ्न संपन्न हेतु नगर वासियों से अपील की गई।

निरीक्षण एवं पेट्रोलिंग के दौरान अपर कलेक्टर मिलिंद नागदेव, एसडीएम अखिल राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सोनी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी माधवी शर्मा, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद सिंह दांगी, थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक सतीश सिंह, थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक बृहस्पति साकेत, थाना प्रभारी ओरछा रोड उप निरीक्षक दीपक यादव प्रशासनिक एवं पुलिस टीम उपस्थित रही।












