प्रशासन की लापरवाही की बजह से महिलाओं को आना पडा रोड पर

कटनी। जिले के बरही शराब ठेकेदार के विरोध मे ग्रामीण क्षेत्र की महिलाए रोड पर विरोध करते हुए दिखी। ज्ञात हो की बरही शराब ठेकेदार द्वारा गरीब परिवार के नाबालिक बच्चों और गरीब महिलाओं को पैसो का लालच देकर गाव गाव मे एजेंट नियुक्त कर्ता है और उन्ही लाचार मजबूर लोगो से शराब का विक्रय कर्ता है।
जिसका विरोध आज डोकरिया पंचायत की महिलाओं ने शराब दुकान बंद कराए जाने का विरोध किया महिलाओं ने आरोप लगया कि शराब ठेकेदार द्वारा गाव गाव मे पैकारी खोल कर नाबालिक बच्चों और मजबूर महिलाओं से शराब विक्रय करा रहा है जिससे आने वाली पीढ़ी नष्ट हो रही है।
शराबियों की बजह से अपराध की संख्या अधिक बढ रही है। महिलाओं के साथ अनेको तरह के दुसकर्म हो रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नही की जा रही आम आदमी की प्रशासन अंदेखी कर रहा है विभाग मुनाफा बटोर रहा है ऎसे ठेकेदार के उपर महरवानी क्यो मामला दर्ज क्यो नही हो रहा। ठेकेदार से बरही छेत्र परेशान है।
(प्रशांत मिश्रा शेरा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)