मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 4.05 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत

छतरपुर ज.सं। म.प्र. शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा छतरपुर जिले के गंभीर बीमारी से पीड़ित 11 लोगों को बेहतर उपचार के लिए मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से हितग्राहियों को 4.05 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। हितग्राही भागीरथ साहू निवासी वार्ड नं.34 को 40 हजार, प्रमोद यादव निवासी वार्ड नं. 8 को 30 हजार, चंद्रप्रकाश तिवारी निवासी वार्ड नं. 39 को 50 हजार, महेंद्र कुमार जैन निवासी वार्ड नं. 21 छतरपुर को 45 हजार, कमला रजक निवासी वार्ड नं. 9 खजुराहो को 25 हजार, मनोरमा गुप्ता निवासी वार्ड नं.12 नौगांव को 40 हजार, गायत्री यादव निवासी देवपुर को 25 हजार, अगस्त्य पटेल निवासी ग्राम खजवा तह. राजनगर को 50 हजार, सुशीला शुक्ला निवासी ग्राम लखेरी तह. राजनगर को 40 हजार, बेबी ऑफ शिरीन नसीम वार्ड नं. 15 नौगांव को 25 हजार एवं बेबी ऑफ रजनी यादव निवासी ग्राम रमपुरा जिला छतरपुर को 35 हजार को की आर्थिक सहायता राशि दी गई है।