25 दिसम्बर को प्रकृति परीक्षण सम्पन्न, जिले में 2 हजार प्रकृति परीक्षण किए गए

छतरपुर ज.सं। आयुष विभाग भारत सरकार द्वारा 26 नवम्बर से 25 दिसम्बर 2024 तक प्रकृति परीक्षण अभियान पूरे देश में किया गया। जो सफलता पूर्वक प्रकृति परीक्षण है संकल्प देश का, आधार आयुर्वेद का पर आधारित सम्पन्न हुआ। 25 दिसंबर तक मध्यप्रदेश पूरे देश में प्रकृति परीक्षण अभियान में पांचवे स्थान पर पहुँच गया है। पूरे देश में प्रकृति परीक्षण एक करोड़ से भी अधिक संख्या में किये जा चुके हैं। छतरपुर जिले के आयुष विभाग के सहयोग से पूरे जिले में 2 हजार प्रकृति परीक्षण संपन्न किये जा चुके हैं। यह अभियान सर्व सामान्य के स्वास्थ्य लाभ के लिए है।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. निर्मला कुशवाह ने बताया कि प्रकृति का निर्धारण व्यक्ति के जन्म से ही हो जाता है। प्रकृति अनुसार आहार, विहार, दिनचर्या एवं ऋतुचर्या संतुलित कर व्यक्ति दीर्घ आयु तक निरोगी रह सकता है। हमारे देश के विकास के लिए स्वस्थ युवा पीढ़ी की आवश्यकता है। प्रकृति परीक्षण का संकल्प ही आयुर्वेद का आधार है। इस अभियान अंतर्गत नागरिकों का शासकीय, निजी आयुर्वेद महाविद्यालयों के छात्र एवं छात्रओं, शिक्षकों, चिकित्सकों, चिकित्सा अधिकारियों, केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा नियुक्त चिकित्सा अधिकारी तथा डॉक्टर, देश भर के लाइसेंस प्राप्त आयुर्वेद चिकित्सकों (वॉलेन्टियर्स) के द्वारा ऐप के माध्यम से प्रकृति प्रशिक्षण किया गया।