मध्यप्रदेशछतरपुरलवकुशनगरसागर संभाग

पुलिस ने ग्राम मुड़हरा में हुई अंधी कत्ल का किया खुलासा, पत्नी, पत्नी के प्रेमी सहित चार आरोपी गिरफ्तार

मृतक की पत्नी के कहने पर प्रेमी ने रिश्तेदारों के साथ योजना बनाकर करवाई थी हत्या, हत्या कर कुंवे में बोरे में भरकर फेंका था शव

छतरपुर। जिले में दिनांक 5 मई 2024 को थाना प्रकाश बम्होरी पुलिस को ग्राम मुड़हरा के कुएं में बोरे में भरे मृत शरीर होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एवं कुएं से बंद बोरे को बाहर निकलवा कर खोलकर चेक किया गया।

पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन ने घटनास्थल पर पहुंचकर सुपरविजन किया एवं टीम गठित कर संबंधित पुलिस अधिकारियों को साक्ष्य एकत्रित कर अतिशीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया।

गठित पुलिस टीम, एफएसएल टीम एवं तकनीकी टीम ने कुंवे से बंद बोरे से निकले शव, घटनास्थल पर बारीकी से निरीक्षण कर भौतिक साक्ष्य एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये। मर्ग कायम कर शव की शिनाख्तगी की गई। मर्ग की जांच के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर मृतक का शव मोहन प्रजापति ग्राम कटेरा जिला झांसी उत्तर प्रदेश के होने की पुष्टि हुई।

मृतक के शव परीक्षण रिपोर्ट, एकत्रित साक्ष्य एवं मृतिका के परिजनों के कथनों के आधार पर थाना प्रकाशबम्होरी में हत्या, साक्ष्य मिटाने की विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जुट गई। पुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार द्वारा घटना को गंभीरता से देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ₹20000 के इनाम की उद्घोषणा की गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं एसडीओपी लवकुश नगर नवीन दुबे के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी प्रकाश बम्होरी उपनिरीक्षक सत्येंद्र यादव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा एकत्रित भौतिक साक्ष्य एवं तकनीकी साक्ष्य के अनुसार संदेही को हिरासत में लिया गया।

संदेही शैलेश नागायच उम्र 37 वर्ष ग्राम कटेरा जिला झांसी उत्तर प्रदेश मृतक के गांव का निवासी है। मृतक पहले शैलेश का ट्रैक्टर चलाता था। एवं मृतक की पत्नी से पिछले 3 वर्षों से अवैध संबंध थे, मृतक मोहन प्रजापति को शंका हो गई थी, एवं घर में विवाद होता रहता था। मृतक मोहन प्रजापति गुजरात राज्य में मजदूरी करता था। अप्रैल माह में वह ग्राम कटेरा आया हुआ था। दिनांक 17 अप्रैल 2024 को वह गुजरात जाने के लिए घर से निकला। मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी शैलेश को सुनियोजित तरीके से जान से मरवाने हेतु उसके जाने के रूट को बताया गया।

अभियुक्त शैलेश की ससुराल ग्राम मुड़हरा में है। उसने अपने साले बाबू उर्फ विष्णु निवासी ग्राम मुड़हरा थाना प्रकाश बमोरी एवं साले के रिश्तेदार आशीष पचौरी निवासी ग्राम सुकोरा थाना कबरई जिला महोबा के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। मृतक को आशीष एवं बाबू अपनी मोटरसाइकिल में बैठाकर ग्राम मुड़हरा लिवा गए जहां गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। एवं मृतक मोहन प्रजापति के शव को काले बोरे में भरकर कुएं में फेंक दिया।
योजना बनाकर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले मृतक की पत्नी, पत्नी के प्रेमी शैलेस नगायच, एवं शैलेश के रिश्तेदार बाबू उर्फ विष्णु निवासी ग्राम मुड़हरा थाना प्रकाश बम्होरी एवं आशीष पचौरी निवासी ग्राम सुकोरा थाना कबरई जिला महोबा को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में उप निरी सतेंद्र यादव थाना प्रभारी प्रकाश बम्होरी उप निरी राजेंद्र जाटव थाना प्रभारी जुझार नगर, उप निरीक्षक संदीप खरे साइबर सेल प्रभारी, रामाप्रसाद प्र आर सुनील अरजरिया, आर अमर सिंह, आर राहुल यादव, आर अजहर, आर विकास सिंह, आर हरिपाल, आर पवन, आर छोटेलाल, आर छत्र प्रकाश, आर चालक हरिशरण, एफएसएल से प्रधान आरक्षक मलखान सिंह, साइबर सेल से प्रधान आरक्षक संदीप तोमर एवं आरक्षक धर्मराज की मुख्य भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button