मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग

समाचारों की सुर्खियों में फूड निरीक्षक चारू जैन

गढ़ाकोटा। इस समय समाचारों की सुर्खियों में फूड निरीक्षक चारू जैन बनी हुई हैं जिससे रहली विधानसभा की जनता परेशान नजर आ रहीं हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार चारू जैन फूड निरीक्षक अधिकारी का बार-बार राशन विक्रेताओं का पक्ष लेना एवं उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा गरीब हितग्राहियों को अनाज ना बांटना कहीं ना कहीं बंदर वाट का इशारा करता है और साबित करता है की फूड इंस्पेक्टर और उचित मूल्य दुकानदारों के बीच लेनदेन का व्यापार फल फूल रहा है यह एक यक्ष प्रश्न है? जो न जाने रहली विधानसभा क्षेत्र में पनप कर वट वृक्ष का रूप धारण कर लिया हैं।

संबंधित जनप्रतिनिधि नेता अधिकारी उक्त मामले में कहते सुने गए हैं कि अभी हमारे संज्ञान में आया है देखते हैं अब हम कार्यवाही करेंगे और बरसों से इनके बीच लेनदेन होता रहता है और राशन डीलर अपना व्यापार करते रहते हैं रहली विधानसभा क्षेत्र की गरीब जनता इसी प्रकार खाद्यान्न मिलने का रोना रोती रहती है पत्रकार अपनी कलम से लिखते रहते हैं अधिकारियों के दिमाग पर जू तक नहीं रेगती।

इसी प्रकार का एक और मामला ग्राम चरखारी का सुर्खियों में छाया हुआ है जहां की राशन डीलर द्वारा खाद्यान्न वितरण में कोटा ही भारती गई है संबंधित विभागीय अधिकारियों का कहना है कि देखते हैं क्या कारण है जो पिछले माह का खाद्यान्न नहीं बनता गया चारू जैन फुड इंस्पेक्टर का कहना है कि देखती हूं और खाद्यान्न बटवाने की व्यवस्था करती हूं।

यह की रहली विधानसभा क्षेत्र में जन चर्चा का विषय बना हुआ है कि निशुल्क खाद्यान्न प्राप्त करने वाले हितग्राहियों से अंगूठे का निशान तो उचित मूल्य दुकानदार लगवा लेते हैं। एवं कहीं-कहीं तो पर्ची भी नहीं दी जाती चरखारी ग्राम में भी यही किया गया अप्रैल में तो अंगूठे की निशाना लगता लिए और मैं माह के अंतिम सप्ताह में भी उपभोक्ताओं को खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराया गया जिला आपूर्ति अधिकारी तंत्र जी को भी उक्त मामले की जानकारी अखबारों के माध्यम से दे दी गई है रहली विधानसभा क्षेत्र की चारू जैन फूड इंस्पेक्टर का कहना है मुझे जानकारी नहीं है मैं खाद्यान्न वितरण कराती हूं।

(रिपोर्टर- पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button