स्कूलों में दी गई कॉलेज चलो अभियान की जानकारी, उच्च शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं से कराया अवगत

गढ़ाकोटा/ सागर। शासकीय महाविद्यालय शाहपुर द्वारा 6 जनवरी 2025 को कॉलेज चलो अभियान के तहत पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक बालक शाला शाहपुर एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर का भ्रमण शासकीय शाहपुर कॉलेज के प्राध्यापकों द्वारा किया गया l
शासकीय महाविद्यालय शाहपुर के प्राचार्य डॉ० घनश्याम भारती के नेतृत्व में कालेज चलो अभियान शाहपुर के आसपास के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में चलाया जा रहा है। अभियान के संयोजक डॉ.विकास सोनी, सदस्य डॉ राजेंद्र खरे, डॉ. प्रिया तिवारी, डॉ. जीनत हसन, डॉ. रेखा राय, डॉ. पुष्पेंद्र पाठक द्वारा स्कूलों के छात्र-छात्राओं हेतु कॉलेज चलो अभियान का प्रशिक्षण दिया गया । कार्यक्रम के तहत डॉ. विकास सोनी द्वारा ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के विभिन्न चरणों के बारे में जानकारी दी तथा नई शिक्षा नीति के अंतर्गत मेजर, माईनर, एवं ओपन इलेक्टिव विषयों के बारे में बताया गया।
डॉ. राजेंद्र खरे द्वारा विद्यार्थियों को महाविद्यालय के बारे में बताया तथा शाहपुर में माननीय क्षेत्रीय विधायक के प्रयास से महाविद्यालय की स्थापना के लिए भी धन्यवाद दिया। डॉ. पुष्पेंद्र पाठक द्वारा छात्रवृत्ति संबंधी योजना एसटी- एससी, ओबीसी के छात्र-छात्राओं के लिए तथा मेधावी छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना तथा छात्राओं के लिए प्रोत्साहन योजना गांव की बेटी एवं प्रतिभा किरण योजना के बारे में जानकारी दी। एवं इन योजनाओं में मिलने वाली राशि की भी चर्चा की। डॉ. पुष्पेंद्र पाठक द्वारा पुस्तकालय एवं ई ग्रंथालय संबंधी जानकारी भी प्रदान की गयी।
डॉ. रेखा राय द्वारा बीएससी में प्रवेश एवं विषय संबंधित जानकारी दी गई। डॉ. प्रिया तिवारी द्वारा महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओ की जानकार दी। डॉ. जीनत हसन द्वारा कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र में कैरियर के अवसर विषय पर छात्र-छात्राओं से चर्चा की गई। इस अभियान के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक बालक शाला शाहपुर में लगभग 50 छात्र एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या शाला शाहपुर में लगभग 150 छात्राएं उपस्थित रहे। समस्त प्राध्यापकों ने प्राचार्य डॉ० घनश्याम भारती के आह्वान पर अभिभावकों तथा स्कूली विद्यार्थियों को कॉलेज आने का निमंत्रण भी दिया।
(गढ़ाकोटा रिपोर्टर- पुरुषोत्तम लाल पटेल)