मध्यप्रदेशकटनी

समाज सेवी संस्था राहत समर्पण सेवा समिति के तत्वावधान मे शिविर आयोजित

नेत्र सम्बंधित सभी जाचे व मोतियाबिन्द आपरेशन निशुल्क

कटनी। विजयराघवगढ़ राहत समर्पण सेवा समिति के तत्वावधान मे जगह जगह नि:शुल्क शिविर लगा कर मोतियाबिंद निशुल्क ऑपरेशन किए जा रहे है। इन दिनो गांव गांव प्रदेश सरकार की योजना अनुसा,स्वस्थ प्रदेश अभियान, के तहत विजयराघवगढ़ माडल रोड पर संचालित ममता आई केयर इस अभियान मे विषेश भूमिका निभा रहा है शिविर मे मरिजो की जाच आदि निशुल्क की जा रही है।

प्रमुख रुप से ग्राम पंचायत खरखरी में निशुल्क नेत्र परीक्षण का आयोजन। राहत समर्पण सेवा समिति व ममता आई केयर के सहयोग से खरखरी के 30 से अधिक मरीजों की स्कैनिंग की गई और 11 मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए समय सुनिश्चित कर तैयार किया गया। सभी आपरेशन योग्य मरिजो का निशुल्क ऑपरेशन गीता गुप्ता चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से किया जाएगा इस कार्यक्रम में विजयराघवगढ़ स्वास्थ्य केंद्र मे ब्लाक मेडिकल आफिस डाक्टर विनोद कुमार ग्राम पंचायत सरपंच गीता पटेल सह सचिव सुनील पटेल शारदा प्रसाद साहू विपिन चंद्रभान पाल विक्रम पटेल सीएचओ नीलू कुर्मी एएनएम वंदना कुशवाहा उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया।

(शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button