छतरपुरबमीठामध्यप्रदेशसागर संभाग
बागेश्वर धाम में अज्ञात वृद्ध की फिर मिली लाश

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत बागेश्वर धाम में अज्ञात लाशें मिलने का सिलसिला जारी फिर एक अज्ञात वृद्ध की लाश मिलने से बागेश्वर धाम क्षेत्र में सनसनी फ़ैली अज्ञात लाशें मिलने से बमीठा पुलिस परेशान अभी तक जितनी लाशें बागेश्वर धाम क्षेत्र के आस पास मिली किसी का पुलिस खुलासा नही कर पाई है बागेश्वर धाम में कितने बाहरी लोग रहते हैं उनका नाम पता पुलिस के पास अभी तक नहीं है फिर अज्ञात व्यक्तियो की लाशों का पता लगाना पुलिस के लिए मुमकिन नहीं है।
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)