250 छात्र-छात्राओं ने हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया युवा दिवस

गढ़ाकोटा। मौसम विपरीत होने पर भी मनाया गया युवा दिवस विकास खंड रहली जिला की ग्राम पंचायत -छपरा में युवाओ के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छपरा में हर्षोल्लास के साथराष्ट्रीय युवा दिवस एवं सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रातः 8 बजे से वर्षा प्रारम्भ होने के बाद भी पानी में भीगते हुए युवा छात्र/छात्राऐ संस्था में उपस्थित हुए। खेल शिक्षक शुभम् चौरसिया के कुशल निर्देशन में भोपाल के युवा दिवस के सीधे प्रसारण के साथ छात्र छात्राओं ने सूर्य नमस्कार के साथ ही योग किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत छपरा के सरपंच डॉ दामोदर प्रसाद पटेल, उपसरपंच अजय सिंह दिनेश चौरसिया, मारपानी के रामॶवतार मध्यप्रदेश राज्य आजीविका मिशन कर्मचारी संघ मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष लीलाधर अहिरवार संस्था के प्रभारी प्राचार्य शंकर लाल कोरी, शिक्षक अभिषेक तिवारी, सपना कुर्मी, अमित अहिरवार, श्रीमती लक्ष्मी दुबे, श्रीमती मन्जूलता विश्वकर्मा, श्रीमती राधा मरावी, राजकुमार पटेल, महेश विश्वकर्मा, धरमदास पटेल, संजय सिंह, विजय पटेल, चंदा अहिरवार,अनुज तिवारी सहित लगभग दो सौ पचास छात्र/छात्राओं ने उत्साह पूर्वक युवा दिवस मनाया।