मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग
गढ़ाकोटा नगर में मकर संक्रांति के अवसर पर शाही स्नान

गढ़ाकोटा। नगर के सिद्ध क्षेत्र पटेरिया धाम में मकर संक्रांति पर पवित्र नदियों के जल से स्नान और मेले की परम्परा विगत कई वर्षों से चली आ रही है।संक्रांति महापर्व की पूर्व संध्या पर सन्तों के सानिध्य में सिद्ध बाबा कुंड से हनुमान कुंड तक देश की पवित्र नदियों गंगा, यमुना, सरस्वती, नर्मदा, शिप्रा, गोदावरी, कावेरी, सरयू, गण्डक, गंगा महासागर, मंदाकिनी, सोनभद्र सहित देश की अन्य पवित्र नदियों का जल मंत्रोच्चार के साथ समाहित किया गया। इस पुण्य अवसर पर पंडित गोपाल भार्गव विधायक रहली विधानसभा क्षेत्र पूजन आरती में सम्मिलित हुए जिसे उन्होंने अपना सौभाग्य माना एवं रहली विधानसभा क्षेत्र की जनता जनार्दन को आमंत्रित कर मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गढ़ाकोटा पटेरिया धाम में शाही स्नान होगा अतः आप सभी शाही स्नान एवं मेले में सादर आमंत्रित है।