नेता बहुत चुन लिए इस बार बेटा चुनकर देखिए: अजय दौलत तिवारी
क्षेत्र में बढ़ी साईकिल की रफ्तार, गांव-गांव में हो रहा भव्य स्वागत,भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ मजबूत हो रहे सपा प्रत्याशी

छतरपुर। छतरपुर जिले की महाराजपुर विधानसभा सीट पर एक बार फिर त्रिकोणीय संघर्ष के साथ बड़े उलटफेर की संभावनाएं बन रही हैं। नौगांव में हुई सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव की सभा के बाद इस क्षेत्र में तेजी से हवा बदल रही है। कल तक जिस सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस में लग रहा था वहां अब समाजवादी पार्टी ने अपनी मजबूत उपस्थित दर्ज करा दी है। सपा प्रत्याशी अजय दौलत तिवारी जिस गांव में भी जनसंपर्क के लिए जा रहे हैं वहां उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत हो रहा है। दौलत तिवारी भी जनता से कह रहे हैं कि आपने नेता बहुत चुने, इस बार बेटे को क्षेत्र की सेवा का दायित्व सौंपकर देखें। मैं कभी आपको निराश नहीं करूंगा। सपा प्रत्याशी के साथ जुड़ रहे लोगों के कारण अब जानकारों को भी लग रहा है कि इस सीट पर मुख्य मुकाबला सपा और भाजपा के बीच है क्योंकि कांग्रेस प्रत्याशी नीरज दीक्षित को कई जगह 5 साल के कार्यकाल के कारण विरोधी लहर से जूझना पड़ रहा है।
नौगांव शहर के स्थानीय निवासी होने के कारण जहां अजय दौलत तिवारी को इस शहर में क्षेत्रीयता का लाभ मिल रहा है तो वहीं हरपालपुर क्षेत्र में भाजपा का विरोधी खेमा दौलत तिवारी के साथ जुट गया है। गढ़ीमलहरा और महाराजपुर क्षेत्र में भी विगत रोज अजय दौलत तिवारी का भव्य स्वागत किया गया। विधायक से नाराज इस क्षेत्र के कई प्रभावशाली लोग अब समाजवादी पार्टी के साथ आ गए हैं। अखिलेश यादव की सभा में भी क्षेत्र के 50 से अधिक भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने अजय दौलत तिवारी के समर्थन में सपा की सदस्यता ली थी जिसका फायदा अब मिलने लगा है। अजय दौलत तिवारी ने सोमवार को नैगुवां, बिलहरी, सिंगरावन, चौखड़ा, भदेसर, लुगासी और मऊसहानियां में तूफानी जनसंपर्क करते हुए घर-घर जाकर वोट मांगे। उन्होंने जनता से आग्रह किया है कि एक बार अपने बेटे को चुनकर विधानसभा भेजें, हम परिवार मानकर इस क्षेत्र की सेवा करेंगे।











