स्कूलो में धूमधाम से मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी

गढ़ाकोटा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय मोहन यादव की मंशा के अनुरूप लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल मध्य प्रदेश के आदेशानुसार संस्था शास.उ.मा.विद्यालय छपरा रहली जिला सागर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव ग्राम पंचायत छपरा के सरपंच श्रीं दामोदर पटेल की अध्यक्षता में हर्ष – उल्लास से मनाया गया। सर्व प्रथम भगवान श्रीकृष्ण की फोटो पर फूल माला चढ़ाकर विधि विधान से पूजन किया गया। तथा सरपंच ने सुदामा ओर कृष्ण की मित्रता के प्रसंग को सुनाया।
इसके उपरांत मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें छात्र और छात्राओं के अलग अलग दो समूह बनाकर बारी बारी से छात्र और छात्राओं ने मटकी फोड़ने का प्रयास किया गया। जिसमें भारी मशक्कत के बाद कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी गायत्री कुर्मी मटकी फोड़ने में सफल रही। मुख्य अतिथि श्री दामोदर पटेल सरपंच ने मटकी फोड़ने वाली छात्रा को रू.300=00 नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सभी छात्र छात्राओं को जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाऐं देते हुए बहुत बहुत बधाई दी। सरपंच अभी तीर्थ यात्रा से लौटे थे इसलिए उनका श्री फल, फूल माला सेसम्मानित श्री शंकर लाल कोरी व्याख्याता ने किया। आभार प्रदर्शन मनीष अवस्थी प्रभारी प्राचार्य ने किया।
साथ ही कार्यक्रम में मुरारीलाल कुर्मी सर, श्रीमती सपना कुर्मी, अमित अहिरवार, दीपेश सोनी, अभिषेक तिवारी, राजकुमार पटेल, महेश विश्वकर्मा, धर्मदास पटेल,विजय पटेल, संजय सिंह, श्रीमती लक्ष्मी दुबे, सहित सभी छात्र छात्राऐ उपस्थित रहीं। अंत में छात्र छात्राओं को प्रसाद के रूप में लड्डुओं का वितरण किया गया।
(सागर ब्यूरो-शशि कुमार कुर्मी)