नशामुक्त समाज निर्माण हेतु समपन्न हुआ 5 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ ग्राम छानी खुर्द में संपन्न

उत्तरप्रदेश। हमीरपुर जनपद के ग्राम छानी खुर्द में नशे- मांस से मुक्त चरित्रवान समाज निर्माण हेतु हमीरपुर जिले के छानी गाँव में नवरात्रि के पावन दिवस पर समपन्न हुआ 5 घंटे का अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ।
चालीसा पाठ के समापन के पूर्व माता आदिशक्ति जगतजननी जगदम्बा एवं योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज की पावन आरती क्रम समपन्न हुईं जिसमें माँ गुरूवर के जयकारे शिवाय शिवहरे आरके प्रजापति ने लगवाये। चालीसा पाठ में उपस्थित लोगों को भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ब्लॉक अध्यक्ष मुस्करा सुरेश श्रीवास ने कहा कि योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज की कृपा से अब तक करोड़ों लोग नशामुक्त जीवन जी रहे हैं गुरूवर ने कहा कि आप लोग नशामुक्त जीवन जीने का संकल्प लेकर प्रतिदिन एक दुर्गा चालीसा पाठ अवश्य करें जिससे आपके जीवन में सुख शांति आ सकें।
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चुनूबाद कुशवाहा ने कहा कि हर मनुष्य के तीन प्रमुख कर्तव्य है अपने धर्म की रक्षा करना, राष्ट्र की रक्षा करना और मानवता की सेवा करना। इसके लिए गुरूवर ने तीन धाराओं का गठन किया है। मानवता की सेवा के लिए भगवती मानव कल्याण संगठन, धर्म की रक्षा के लिए पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम और राष्ट्र की रक्षा के लिए भारतीय शक्ति चेतना पार्टी इन तीनों धाराओं के माध्यम से समाज में परिवर्तन किया जा रहा है।
पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष सरीला भानसिंह प्रजापति ने कहा कि गुरूवर का अगला महत्वपूर्ण शिविर नेपाल के लोगों को नशामुक्त बनाने के लिए 16- 17 मई 2025 को (काठमांडू ) नेपाल देश में होने जा रहा है जिसमें आप सभी लोग सादर आमंत्रित हैं अंत में समाज सुधारक अजय शिवहरे ने चालीसा पाठ में आये सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बीरेंद्र शिवहरे, कामता प्रसाद गुप्ता, हरीराम कुशवाहा,रीता शिवहरे, गौरी कुशवाहा, कमला गुप्ता, शकुन्तला शिवहरे, ज्योति शिवहरे सहित आदि लोग उपस्थित रहें।
(हमीरपुर ब्यूरो अजय शिवहरे)











