छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
बुधवार को 2 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र भरे गए

छतरपुर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 कराए जा रहे हैं। नामांकन की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से प्रारंभ हो चुकी है। इसी क्रम में बुधवार को 2 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र भरे गए। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 53 मलहरा से आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) से मनोज यादव और निर्दलीय करन सिंह लोधी ने नाम निर्देशन पत्र भरा है। आज दिनांक तक नाम निर्देशन पत्र भरने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 8 हो चुकी है। जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र महाराजपुर, चंदला, राजनगर, छतरपुर एवं बिजावर से बुधवार को किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र नहीं भरा गया।











