मैं व्यापारियों का दर्द समझता हूं, उनके साथ हमेशा हूं: आलोक चतुर्वेदी
आलोक चतुर्वेदी, कांग्रेस प्रत्याशी ने किया बाजार क्षेत्र का भ्रमण जनसंपर्क कर व्यापारियों को दी दशहरे की बधाई

छतरपुर। छतरपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया के द्वारा निरंतर अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए हर वर्ग के लोगों को कांग्रेस से जोडऩे के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने बुधवार को नगर के गल्लामण्डी, रामगली बजरिया, चौक बाजार, गोवर्धन टॉकीज क्षेत्र, शुक्लाना मोहल्ला आदि का भ्रमण करते हुए घर-घर जाकर जनता से आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर विधायक आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि हमें उधार खाना नहीं,दबाव बनाना नहीं, जमीन छुड़ाना नहीं। ये सभी काम आपके इस सेवक ने कभी नही किये। बल्कि हमेशा व्यापारियों की समस्या के समय उनके साथ खड़ा रहा। घर में घुसकर राजनीति नही की। सिर्फ पार्टी के नाम पर गुमराह करके वोट नही मांगे। हम खुद जीवन में व्यापार से जुड़े रहे इसलिए व्यापारियों का दुख दर्द अच्छे से समझते हैं।
जिस तरह पिछले चुनाव में छतरपुर के व्यापारी समाज ने अपने इस सेवक पर भरोसा जताया था उसी तरह इस बार भी अपने इस सेवक को विधानसभा भेजकर मजबूत बनाएं। मैं वचन देता हूँ। हमेशा आपकी लड़ाई लड़ूंगा।कोई आप पर जुल्म और अत्याचार करने की सोच भी नही पायेगा। आपको गुमराह करने वाले आएंगे और फिर कमीशनखोरी के लिए पांच साल राजनीति करेंगे। उन्होंने कहा कि छतरपुर विधानसभा की जनता को पार्टी, जाति, धर्म से ऊपर उठकर सेवा और परोपकार की राजनीति को अपना आशीर्वाद देना है। इस मौके पर व्यापारियों ने भी विधायक का जगह-जगह स्वागत किया। एक-दूसरे को पान खिलाकर दशहरे की बधाई, शुभकामनाएं दी गईं।











