मध्यप्रदेश
उप मुख्यमंत्री ने भैरवनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

भोपाल। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने गुढ़ क्षेत्र का भ्रमण करते हुए भैरवनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। उप मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित मंदिर का अवलोकन किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पहाड़ पर चतुर्भुजधारी भगवान भैरवनाथ की प्रतिमा खुले में पड़ी हुई थी।
बदवार में सोलर प्लांट की स्थापना के बाद उसके सीएसआर मद से भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया है। इसके समीप ही गौशाला का भी निर्माण किया जा रहा है जिसमें पाँच हजार से अधिक गायों को आश्रय मिलेगा। इन दोनों कार्यों का अगले माह मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर विधायक गुढ़ श्री नागेन्द्र सिंह, अध्यक्ष नगर निगम श्री व्यंकटेश पाण्डेय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती माया सिंह, श्री राजेश पाण्डेय तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।











