माँ जगतजननी जगदम्बा एवं गुरुवर की दिव्य महाआरती क्रम समपन्न

उत्तरप्रदेश। नशामुक्त समाज, खुशहाल समाज, अपराध मुक्त समाज निर्माण हेतु हर माह की भांति इस माह भी महिने के चतुर्थ रविवार को हमीरपुर जनपद अंतर्गत सरीला के शल्लेशवर धाम मंदिर में महाआरती क्रम समपन्न हुईं! महाआरती के प्रारंभ में जयकारे लगवाये गयें जिसमें माँ – गुरूवर के जयकारे मोनू व आर के ने लगवायें।
महाआरती क्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भारतीय शक्ति चेतना पार्टी युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ने कहा कि हमें सरीला तहसील के हर गाँव में जाकर दुर्गा चालीसा पाठ 5 घंटे/24 घंटे के क्रम कराकर जनजागरण करना है समाज को नशे- मांस से मुक्त चरित्रवान समाज का निर्माण करना है आज नशे के कारण घर के घर बर्बाद हो रहें हैं नशे के कारण आये दिन महिलाओं के साथ जघन्य अपराध हो रहें हैं शराब के कारण हर माँ बहन परेशान है जिस घर में यदि एक व्यक्ति शराब पीने लगता है उस घर में सभी लोग परेशान हो जाते हैं आज देश में योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के आशीर्वाद से भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकताओं के प्रयास से एक करोड़ लोगों को नशामुक्त किया गया है। और यदि आप नशे से परेशान है और नशा छोड़ना चाहते हैं तो आप एक बार पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम पोस्ट मऊ,तहसील व्योहारी, जिला शहडोल( मध्य प्रदेश) अवश्य जाये वहाँ पर पिछले 27 वर्षों से अनवरत अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ चल रहा है वहाँ पर जाने मात्र से लोग नशामुक्त हो जाते हैं। सभी लोग अपने अपने घरों में 24 घंटे या 5 घंटे के श्री दुर्गा चालीसा पाठ अवश्य कराये!
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी शाखा उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष चुनूबाद कुशवाहा ने कहा कि अपने घर पर माँ का ध्वज लगाये गले में रक्षा कवच धारण करें, गुरूवार का वृत रहे, मस्तक में कुमकुम लगाये, और शक्ति जल का नित्य पान करें! जिससे आपके जीवन में माँ गुरूवर की कृपा सदैव बनी रहे! महाआरती में सैकड़ों लोग उपस्थित रहें! संचालक आशीष सोनी ने सफलतापूर्वक किया! सभी लोगों को शक्ति जल व प्रसाद वितरण किया गया।
(हमीरपुर ब्यूरो अजय शिवहरे)