मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग

थाना सिविल लाईन पुलिस ने चोरी हुए 5 नग पशु बरामद कर 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, प्रयुक्त पिकअप वाहन जप्त

छतरपुर सिविल लाईन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे की कार्यवाही

छतरपुर। दिनांक 8 फरवरी को फरियादी राजेश गोस्वामी निवासी ग्राम बुदौर थाना मातगुवां की गणेश कॉलोनी खाली मैदान में चर रही 5 नग पशु भैंस(पड़िया) की चोरी संबंधी रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन में भारतीय न्याय संहिता के तहत चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। थाना सिविल लाईन पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर क्षेत्र में मूवमेंट करने वाले संदेहियों की जानकारी एकत्रित किया। एकत्रित जानकारी के अनुसार संदेहियों से पूछताछ की गई, पशु चोरी करना स्वीकार किया गया।

चोरी करने वाले 4 पशु चोर आरोपी- 1. मो. ताजुद्दीन पिता मो. शाबिर नि. ढपलाना थाना कोतवाली जिला महोबा,

2. जगदीश यादव पिता बिट्टू यादव नि. पठापुर रोड थाना कोतवाली छतरपुर,

3. मो. मौसम पिता अब्दुल मजीद नि. कसौडा टौरी थाना कोतवाली जिला महोबा,

4. अफजल मोहम्मद पिता मो. यासीन नि. समदनगर थाना कोतवाली महोबा को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के पास से चोरी की गई 5 नग भैंस (पड़िया) एवं प्रयुक्त पिकअप वाहन कीमत करीब 10 लाख रुपए बरामद की गई। अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वाल्मीकि चौबे, उनि ओशो गुप्ता, प्रधान आरक्षक राजू वर्मा, जयवेदी, हरचरण, आरक्षक हरेन्द, पुष्पेन्द, धर्मेन्द चतुर्वेदी, साइबर से आरक्षक धर्मराज, मयंक की अहम भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button