मध्यप्रदेशरीवा संभागसिंगरौली

“ऑपरेशन प्रहार” के तहत बड़ी कार्रवाई, 22 किलो 545 ग्राम गांजा के साथ आरोपी महिला गिरफ्तार

सिंगरौली। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा व एसडीओपी देवसर राहुल सैयाम के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने “ऑपरेशन प्रहार” अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए गांजा तस्करी में लिप्त महिला को किया गिरफ्तार।

घटना विवरण-
मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पोखरीटोला निवासी बृहस्पतिया साहू (पति ज्वाला साहू, उम्र 45 वर्ष) अपने घर में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा संग्रहित कर बिक्री कर रही है। सूचना के आधार पर थाना सरई पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पोखरीटोला में रेड कार्यवाही की। तलाशी के दौरान आरोपिया महिला के घर से एक पीले रंग की प्लास्टिक बोरी में रखे कुल 22 किलो 545 ग्राम गांजा बरामद किया गया। मौके पर ही एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। आरोपिया के परिवारजन भी पूर्व मे अबैध गांजा के कारोबार मे लिप्त रहे है जिनका आपराधिक रिकार्ड थाना सरई मे है।

अपराध क्रमांक –
97/2025 धारा- 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट।
माल की जब्ती-
22 किलो 545 ग्राम गांजा कीमती 4,50,000/-रूपये
आरोपिया का नाम
बृहस्पतिया साहू पति ज्वाला साहू उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम पोखरीटोला थाना सरई।
इनकी रही सराहनीय भूमिका – निरीक्षक जितेन्द्र सिंह भदौरिया, उनि प्रियंका सिंह, उनि सूर्यपाल सिंह, उनि. संदीप नामदेव . सउनि उपेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रआर आशीष त्रिपाठी, प्रआर, हरि भजन सिंह, प्रआर कैलाश सिंह, आर. रिंकू धाकड , आर. बबलू यादव, आर. अकिंत शुक्ला, आर, सदन यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

सिंगरौली पुलिस नशा तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जारी रखेगी और “ऑपरेशन प्रहार” के तहत जिले में नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जाएगा। उक्त कार्रवाई में सराहनीय भूमिका के लिए पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को उत्साहवर्धन हेतु ₹10000 नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button