उज्जवला योजना के हितग्राहियों गैस एजेंसियों पर जाकर या इंडियन ऑयल वन एप के माध्यम से कराएं ईकेवायसी
कलेक्टर ने समीक्षा बैठक कर लंबित हितग्राहियों की ईकेवायसी कराने के दिए निर्देश

छतरपुर। गुरुवार 13 फरवरी को कलेक्टर पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में जिला उज्जवला समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें जिला आपूर्ति अधिकारी सीताराम कोठारे, आईयूसीएल नोडल अधिकारी गरिमा खरे उपस्थित रहे।
जिले में उज्जवला योजना के अंतर्गत कुल 2 लाख 72 हजार 300 रसोई गैस कनेक्शन पात्र महिलाओं के जारी किये है, गरिमा खरे सैल्स ऑफिसर इण्डियन ऑयल कार्पाेशन छत्तरपुर ने अवगत कराया कि, जिले में उज्जवला योजना सेचुरेटेट हो चुकी है, परन्तु आईल कंपनी के निर्देशानुसार जिले में कुल 7127 उज्जवला योजना के कनेक्शन पोर्टल पर चिन्हित किए है जिनके द्वारा कनेक्शन मिलने के पश्चात आज दिनांक तक रिफिल नहीं ली है यह सूची संबंधित गैरा डीलर को दी गई है, अब संबंधित डीलर अपने-अपने उज्जवला योजना के हितग्राहियो की ई-केवायसी करना है। इस संबंध में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि संबंधित गैस डीलर अपने-अपने गैस कनेक्शनधारी महिला से व्यक्तिगत संपर्क कर या डिलेवरी वॉय के माध्यम से ईकेवायसी कराएं। प्रत्येक की ई-केवाईसी करना अनिवार्य किया गया है जो हितग्राही ई-केवायसी से शेष रह जाएंगे।
उनकी सूची पंचायत के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी। तत्पश्चात् ऑयल कंपनी को अवगत कराया जाकर कनेक्शन को अस्थाई कम से बंद करने की कार्यवाही की जाएगी। ग्राहक स्वयं संबंधित गैस एजेन्सी पर जाकर ई-केवायसी लंे जहाँ पर उनका गैस कनेक्शन ग्राहक इंडियन ऑयल वन एप के माध्यम से स्वयं ईकेवायसी कर सकते हैं। संबंधित गैस एजेन्सी के डिलीवरी वॉय के माध्यम से घर पर ईकेवासी करवाएं। हितग्राही जिन्होंने गैस कनेक्शन प्राप्त होने पश्चात् एक बार भी रिफिल नहीं ली है वे तत्काल अपना ई-केवायसी कराएं अन्यथा गैस कनेक्शन बंद करने के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।











