श्रमण परम्परा से मंत्रोचारण के साथ बक्सवाहा में हुई नेत्र चिकित्सालय की भूमि शुद्धि

बकस्वाहा। बुंदेलखंड के गौरव परम पूज्य आचार्य श्री 108 सुनील सागर जी महाराज के आशीर्वाद से बक्सवाहा में नेत्र चिकित्सालय की नींव रखी जा रही है जिसकी भूमि शुद्धि सोमवार दोपहर आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज की परम शिष्या ब्रह्मचारिणी अमृता दीदी जी के द्वारा की गई भूमि शुद्धि कार्यक्रम बड़े ही उत्साह पूर्वक किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम में सूरत से पधारे उद्योगपति अक्षय जैन ने जल्द ही नेत्र चिकित्सालय की शुरुआत होने की बात करते हुए क्षेत्रीय लोगों को लाभ मिलने का आश्वासन दिया।
आपको बता दे कि विश्व विख्यात मार्बल नगरी किशनगढ़ में चातुर्मास के दौरान आचार्य श्री 108 सुनील सागर जी महाराज ने विगत 13 अक्टूबर 2024 को विशाल जन समुदाय के बीच यह घोषणा की थी कि बकस्वाहा में सभी के लिए विशाल नेत्र चिकित्सालय की शुरुआत जल्द ही की जाएगी। और इसके लिए मास्टर पदम चंद संजय कुमार उर्मिला जैन अभय कुमार मधुर कुमार जैन ने 3 एकड़ भूमि नेत्र चिकित्सालय के लिए मुख्य हाइवे पर दान की।
अत्याधुनिक मशीनों से मिलेगी गरीबों को नेत्र ज्योति-
आचार्य श्री आदिसागर अंकलीकर अंतराष्ट्रीय जागृति मंच के अध्यक्ष अजीत जी कासलीवाल ने बताया कि इस हॉस्पिटल का निर्माण अत्याधुनिक तरीके से किया जाएगा। और इसमें अत्याधुनिक मशीनों से नेत्ररोगियों का उपचार किया जाएगा। ताकि क्षेत्र और दूर दराज के लोगो को नेत्र संबंधित रोगों का सामना न करना पड़े।
क्षेत्रवासियो में खुशी की लहर-
बुंदेलखंड के निर्धन गरीब अंचल बक्सवाहा में नेत्र चिकित्सालय की सौगात की खबर सुनकर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। आचार्य श्री सुनिलसागर जी के आशिर्वाद से कई गरीबों को नेत्र ज्योति मिलकर नया जीवन मिलेगा। साथ ही बुंदेलखंड क्षेत्र का विकास भी होगा। वर्तमान में बुंदेलखंड से प्रति माह 8800 मोतियाबिंद के मरीजो को अपनी आंखों के ऑपरेशन के लिए 300 किमी दूर चित्रकूट जाना पड़ता है। नेत्र चिकित्सालय प्रारंभ होने से अब लोगो को बहुत सुविधा होगी।
क्षेत्रवासियो ने आचार्य श्री सुनिलसागर जी महाराज के उपकारी समाजसेवी भावना को किया नमन-
भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र वासियों ने आचार्य श्री सुनील सागर जी महाराज के आशिर्वाद से आचार्य श्री आदि सागर अंकलीकर ट्रस्ट के माध्यम से संचालित होने वाले नेत्र चिकित्सालय के लिए आभार व्यक्त किया है। भूमि शुद्धि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उद्योगपति अक्षय जैन सूरत और भूमि प्रदाता परिवार के साथ डॉ आशीष शास्त्री एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह दिनेश सेठ बंडा चंद्र कुमार जैन सुनील जैन बम्होरी, मुलायम चंद फट्टा पंकज बन्ना सचिन सोनी पार्षद प्रतिनिधी दिलीप मलैया शैलेश शाह रोहित शाह सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।