11 दिसंबर से 26 जनवरी तक चलने वाले जनकल्याण अभियान के संबंध में बैठक सम्पन्न
जनकल्याण अभियान में हितग्राहियों को शासकीय सेवाओं और योजनाओं का मिलेगा लाभ

छतरपुर। 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक चलने वाले जनकल्याण अभियान के संबंध में कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में विधायक छतरपुर श्रीमती ललिता यादव, विधायक महाराजपुर श्री कामाख्या प्रताप सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या परिहार, एडीएम मिलिंद नागदेवे, डिप्टी कलेक्टर जी.एस. पटेल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने बताया कि इस अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत एवं वार्ड लेवल में सर्वे कराकर शिविर लगाए जाएंगे। शिविर में प्राप्त आवेदनों का निराकरण भी प्राथमिकता से कराया जाएगा। योजनाओं से वंचित कोई शेष न रहे इस प्रकार की योजना बनाई जाएगी। साथ ही अभियान में अलग-अलग विभागों से सम्बन्धित योजनाओं के हितलाभ और सेवाएं प्रदान की जाएगी। जिसमें आधार सुधार, समग्र ईकेवायसी, आयुष्मान कार्ड, राजस्व संबंधी आवेदन लिए जाएंगे। कैम्प का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा और हर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 8 से 9 कैम्प लगेंगे। अभियान में लगाए गए ड्यूटी रोस्टर जनप्रतिनिधियों को साझा किया गया। अभियान में अच्छा काम करने वाले अधिकारी कर्मचारी की प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
अभियान का केंद्र एवं राज्य सरकार की शतप्रतिशत सैचुरेशन की चिन्हित हितग्राहीमूलक योजनाओं और लक्ष्य प्रदान की गई योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान करना उद्देश्य है। साथ ही दी जाने वाली अन्य सेवाओं की जानकारी दी गई। कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों से जनकल्याण अभियान में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की। कलेक्टर ने कहा कि नोडल अधिकारी संपर्क दलों के माध्यम से संभावित हितग्राहियों को सम्पर्क एवं चिन्हांकित कर आवेदन प्राप्त करेंगे और ग्राम पंचायतों व वार्ड स्तर पर शिविरों का आयोजन कर तिथि एवं समय के पूर्व से रोस्टर तैयार कर प्रचारित किया जाएगा।