थाना सिविल लाइन पुलिस ने प्रथक प्रथक स्थान से 2 आरोपियों को 2 अवैध हथियार देशी कट्टा, बंदूक सहित किया गिरफ्तार
आरोपी बक्का यादव के पास से बंदूक एवं ग्राम गठेवरा से चोरी हुई मोटरसाइकिल बरामद

छतरपुर। पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है। थाना सिविल लाइन पुलिस ने विगत दिनों में 40 आरोपी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किए हैं। क्षेत्र अंतर्गत अवैध हथियार में पूर्व से लिप्त आरोपियों पर निगरानी की जा रही है एवं थाना बुलवाकर डोजियर तैयार किया जा रहा है। थाना सिविल लाइन पुलिस को विगत रात्रि पृथक पृथक स्थान में अवैध हथियार संबंधी सूचना प्राप्त हुई।
बीएसएनएल ऑफिस रोड भूत बंगला के पास से आरोपी प्रहलाद यादव उर्फ बक्का यादव पिता मथुरा यादव निवासी महाराजगंज थाना सिविल लाइन को 12 बोर की लॉन्ग बैरल अवैध बंदूक के साथ गिरफ्तार किया गया।
पन्ना रोड फोरलेन ब्रिज के नीचे से आरोपी राजेंद्र यादव पिता जानकी यादव निवासी ग्राम धारा रही थाना सिविल लाइन को 315 बोर देशी कट्टा सहित गिरफ्तार किया गया।
दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध पृथक पृथक आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गठेवरा से माह फरवरी वर्ष 2025 में एक मोटरसाइकिल चोरी हुई थी, थाने में चोरी का अपराध पंजीबद्ध हुआ था। उक्त अभियुक्त प्रहलाद उर्फ बक्का यादव से बारीकी से पूछताछ पर चोरी की गई हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल बरामद की गई। अभियुक्तों से विधिवत पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वाल्मीकि चौबे, उपनिरीक्षक बलराम सिंह यादव, प्रधान आरक्षक राजीव मिश्रा, वीरेंद्र, काजी, ज्वाला, महिला प्रधान आरक्षक नीलम घोष, महिला आरक्षक अंजलि गंगेले एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।











