पुलिस ने चोरी के गिरोह का किया पर्दाफाश
चोरों को गिरफ्तार कर मूंगफली चोरी, घर में घुसकर आभूषण की चोरी, मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं का किया खुलासा

छतरपुर। जिले की नौगांव थाना पुलिस ने एक चोरी के गिरोह का किया पर्दाफाश, चोरों को गिरफ्तार कर मूंगफली चोरी, घर में घुसकर आभूषण की चोरी, मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं का किया खुलासा
थाना नौगांव पुलिस ने वर्ष 2024 में कृषि फार्म हाउस से मूंगफली चोरी करने वाले 4 आरोपी-
1. राजा खान पिता चुन्ना खान निवासी नौगांव
2. अरुणेन्द्र उर्फ प्रसन्न पिता भूलेन्द्र सिंह निवासी नौगांव
3. रोहित रैकवार पिता शिवचरण पाठक निवासी नौगांव
4. भूपेन्द्र सिंह बुन्देला पिता पूरन सिंह बुन्देला निवासी गौना करौला थाना पलेरा जिला टीकमगढ़ हाल नौगांव
को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया था। रिमांड में पूछताछ पर अन्य आरोपी के साथ अन्य चोरी की घटना कारित करना स्पष्ट हुआ। विधिवत कार्यवाही कर पुलिस टीम ने आरोपी जयेन्द उर्फ जिन्दू राजपूत पिता मुन्नालाल राजपूत निवासी नौगांव को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी।
माह जनवरी वर्ष 2025 में नौगांव के वार्ड क्रमांक 5 में एक घर में चोरी संबंधी रिपोर्ट पर थाना नौगांव में चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था, आरोपियों द्वारा इस घर में चोरी की घटना को स्वीकार किया एवं आरोपियों के पास से चोरी किए गए सोने चांदी के आभूषण बरामद किए गए।
आरोपियों के पास से हीरो स्प्लेंडर प्लस जिला महोबा, स्प्लेंडर आई स्मार्ट जिला झांसी, हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस जिला बनारस एवं सीडी डीलक्स जिला छतरपुर से रजिस्टर्ड चार मोटरसाइकिल बरामद की गई। सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल का थाना सिविल लाइन में चोरी का अपराध पंजीकृत है। आरोपियों के पास से करीब 7 लाख रुपए की संपत्ति बरामद की गई है। सम्मिलित अन्य आरोपियों की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी नौगांव अमित मेश्राम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नौगांव, निरीक्षक सतीश सिंह, उनि अजय शाक्य, सउनि रामकुमार मिश्रा, प्रआर मनीष, राजकुमार, आरक्षक जितेन्द्र, कमल सिंह, अरविन्द, गौरव, आशाराम, राजकुमार, अंकित की भूमिका रही।











