प्रतीक्षालय के पास से 12 बोर देशी कट्टा, कारतूस सहित आरोपी गिरफ्तार

छतरपुर। जिले में पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत निरंतर कार्यवाही की जा रही है। विगत दिनों में जिले में अवैध हथियारों की तस्करी, निर्माण एवं उपयोग में लिप्त 350 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसमें अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्रियों पर छापामार कार्यवाही भी शामिल है।

इसी क्रम में रात्रि रोड पेट्रोलिंग के दौरान थाना बमीठा पुलिस ग्राम खैरी प्रतीक्षालय के पास में संदिग्ध व्यक्ति के अवैध हथियार सहित होने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर संदिग्ध ने भागने का प्रयास किया, पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक अवैध 12 बोर देशी कट्टा, कारतूस कीमत बरामद किया गया।
अवैध हथियार में लिप्त आरोपी रामेश्वर पटेल पिता मोतीलाल पटेल निवासी ग्राम जटा पहाड़ी थाना बमीठा को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध आयुध अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई है। अभियुक्त को न्यायालय पेश किया गया।
इस कार्यवाही में एसडीओपी खजुराहो प्रभार नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बमीठा निरीक्षक आशुतोष श्रोत्रिय, सहायक उप निरीक्षक अशोक शर्मा, कमलेश द्विवेदी, प्रधान आरक्षक राजेश पाठक, आरक्षक उदयवीर सिंह राज बहादुर, निकेश, भानु, बेटालाल की भूमिका रही। छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।











