चाट न बनाने पर ठेले वाले को पीटकर छीने 1200₹ सौ रूपये लुटे

उत्तरप्रदेश। बांदा जिले के बिसंडा थाना अंतर्गत जमरेही गांव में चाट न बनाने पर दबंग ने पहले ठेलावाले से गालीगलौज की। इसके बाद मार-पीटकर 12 सौ रुपये छीन लिए। मां-बाप बचाने दौडे़ तो उनपर ईंट से हमला कर दिया। मां को गंभीर चोट आई है। चौकी और थाना पुलिस के सुनवाई न करने पर एसपी से फरियाद की, जिस पर आरोपित के खिलाफ लूट सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई।
बिसंडा थाना क्षेत्र के जमरेही गांव निवासी राकेश के मुताबिक, वह चाट-समोसा का ठेला लगाता है। बिक्री होने से सामान खत्म हो गया तो ठेला लेकर घर लौट रहा था। रास्ते में गांव मनोज मिला। उसने चाट और समोरा मांगा। खत्म होने की बात कही तो गालीगलौज करने लगा। ठेला पलटाने की कोशिश की। आरोपित ने मार-पीटकर 12 सौ रुपये छीन लिए। मां और पिता शोर सुनकर बचाने दौड़े तो आरोपित के पिता बाबूलाल ने ईंट से हमलाकर कर दिया।
ईंट मां की दाड़ पर जा लगी। स्थानीय चौकी में जाकर मामले की शिकायत की तो वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। थाना में तहरीर देने पर वहां भी कार्रवाई नहीं की गई। इसपर एसपी कार्यालय में फरियाद की। एसपी के आदेश पर आरोपित पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस अफसरों ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
(रिपोर्टर-पंकज शिवहरे बांदा)