जल संरक्षण कर मवेशियों को राहत प्रदान की, नलकूपो का जल स्तर बढा
विधायक के मार्गदर्शन पर सरपंच निभा रहे मानवता का दाईतव

कटनी। विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के मार्गदर्शन पर सलैया पडखुरी सरपंच बाबू ग्रोवर अपनी पंचायत का कायाकल्प करने मे कोई कसर नही छोडते। इतिहास गवाह है पूर्व से ही गर्मियों के आते ही सम्पन्न व्यक्तियो द्वारा पेय जल व्यवस्था मवेशियों और मानव सुरक्षा के लिए कराई जाती थी। इसी तारतम्य मे विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने इस प्रथा को आगे बढाते हुए अपनी विधानसभा क्षेत्र मे अनेको जगह हर वर्ष पौसरे खोले जाते हैं।
विधायक के कार्यो से प्रेरणा लेकर तथा मार्गदर्शन प्राप्त कर सलैया पडखुरी सरपंच बाबू ग्रोवर ने अपनी पंचायत के एक बिरान तालाब का गहरीकरण कर उसमे दूर खदान से पानी लाकर एकत्र किया ताकि गर्मीयो मे मवेशियों को पानी के लिए तरसना न पडे। मुक मवेशी न ही अपना दुख दर्द बता पाता न ही समझा पाता दूर दराज तक पानी की तलाश मे निकल पडता है इस दर्द को सलैया पडखुरी सरपंच बाबू ग्रोवर ने समझा ही नही बल्कि उसे अंजाम तक पहुचाया।
आज हजारो मवेशियो को इस तलाब के पानी से राहत मिल रही है वही तलाब गहरीकरण व भराव से पंचायत को भी लाभ मिला बंद पडे नल स्रोतो मे पर्याप्त पानी पहुच चुका है जिससे मावन जाती की भी प्यास बुझ रही है। इस परोपकारी कार्य का ताज सरपंच बाबू ग्रोवर ने अपने विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के सर रखा है। बाबू ग्रोवर का कहना है की संजय सत्येंद्र पाठक जी की सोच के सामने हम सब तुच्छ है उनके आदेश पर ही यह कार्य सम्भव हुआ है।
(शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)











