मध्यप्रदेशछतरपुरबमीठासागर संभाग
बेनीगंज बांध में 10-12 एकड़ भूमि में फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया गया

छतरपुर। जिले की राजनगर विधानसभा अंतर्गत बेनीगंज बांध में 10-12एकड़ भूमि में 1एक हजार फलदार पौधों का वृक्षारोपण जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या सिंह परिहार, राजनगर विधायक अरविंद पटैरिया सरपंच बमीठा सनत मंजू जाएं एव क्षेत्रीय कार्यकर्ताओ ने किया गया इस वृक्षारोपण की सिंचाई अटल भू जल से की जाएगी फलदार वृक्षो की देखभाल स्वसहायता समूह की महिलाओं की होगी इस वृक्षारोपण से बाद में स्वसहायता समूह की महिलाओं को ही लाभ मिलेगा स्वसहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की मंशा है फलदार पोधो के साथ साथ महिलाएं जैविक सब्जियों की खेती कर लाभ उठाएगी। यहाँ पर 5 हजार फलदार पौधा लगाने का लक्ष्य है।
(रिपोर्टर-अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)











