कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए, पुनर्वास केंद्रों में सुचारू व्यवस्था करने के निर्देश

ग्राम मोरवा में बनाए गए पुनर्वास केंद्र में व्यवस्थाओं को सराहा, नगरपालिका को शहरवासियों के घरों में पानी भरने से हुए नुकसान का सर्वे कर राहत देने के निर्देश
छतरपुर। कमिश्नर सागर संभाग अनिल सुचारी ने कलेक्टर पार्थ जैसवाल के साथ बाढ़ प्रभावित ग्रामों के निरीक्षण उपरांत सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक की। साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम मिलिंद नागदेवे, सहायक कलेक्टर आशीष पाटिल, संयुक्त कलेक्टर बलवीर रमन, एसडीएम अखिल राठौर, तहसीलदार, सीईओ, सीएमओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

कमिश्नर श्री सुचारी ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों को सर्वे कराकर मुआवजा राशि का वितरण कराएं। उन्होंने ग्राम मोरवा में बनाए गए पुनर्वास केंद्र में व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए अन्य पुनर्वास केंद्र में भी इसी तरह व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।
साथ ही पुनर्वास की समुचित व्यवस्था करें। उन्होंने नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए को शहर में पानी भरने की वजह की जांच करें और लोगों के घरों में पानी भरने से हुए नुकसान का सर्वे कर राहत पहुंचाएं।

खराब पुल पुलियों एवं सड़को के रेस्टोरेशन के निर्देश-
कमिश्नर ने पीडब्ल्यूडी को खराब सड़कों, ध्वस्त पुल पुलियों के रेस्टोरेशन का काम तेजी से करने के निर्देश दिए। साथ ही डायवर्ट रूट को भी चेक करें। इसके अलावा पुराने पुलों का भी निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने डब्ल्यूआरडी को निर्देश दिए कि डैम, तालाब आदि की निगरानी करें और पानी छोड़ने से पूर्व आमजन को जानकारी दें और समय समय पर जरूर के हिसाब से पानी को छोड़ते रहें।
बाढ़ प्रभावित ग्रामों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाने के निर्देश, ग्रामों में जमा कचरे के निस्तारण के निर्देश–
कमिश्नर सागर ने बारिश से उत्पन्न बीमारियों की मॉनिटरिंग कर बाढ़ प्रभावित ग्रामों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाने के निर्देश दिए। साथ ही जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि प्रभावित ग्रामों में जमा हुए कचरे का निस्तारण कराएं।
होम गार्ड एवं एसडीईआरएफ के कार्य की हुई प्रशंसा, जरूरी सामग्री के लिए तत्काल प्रस्ताव भेजने के निर्देश-
कमिश्नर सागर संभाग ने छतरपुर जिले में बाढ़ प्रभावित ग्रामों एवं नदियों में फंसे लोगों के किए गए सफल रेस्क्यू के लिए होम गार्ड एवं एसडीईआरएफ के कार्य की सहारना की। उन्होंने कमांडेंट होमगार्ड को निर्देश दिए कि बचाव कार्य सम्बंधित सामग्री नाव, टॉर्च, लाइफ जैकेट सहित सभी सामग्री सुचारू हालत में रखें और आपात स्थिति में कंट्रोल रूम एक्टिव रखने के निर्देश दिए। साथ ही अन्य जरूरी सामग्री के लिए तत्काल प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।











