हमास ने 100 महिलाओं-बच्चों को ढाल बनाया: इजराइल
ये जबालिया में आतंकी संगठन के कम्पाउंड पर हमला करने से रोक रहे

तेल अवीव एजेंसी। इजराइल और हमास के बीच जारी जंग का आज 27वां दिन है। इस बीच इजराइली सेना IDF ने दावा किया है कि हमास के लड़ाकों ने करीब 100 महिलाओं और बच्चों को ढाल बनाया। इसके जरिए वो जबालिया में अपने कम्पाउंड पर हमले को रोकने की कोशिश की। हालांकि, बाद में इजराइली सेना इस कम्पाउंड पर कब्जा करने में कामयाब हो गई।
टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, इजराइली सेना ने जिन हमास लड़ाकों को गिरफ्तार कर रखा है, उन्होंने भी इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया- हमास जानता है कि इजराइल मेडिकल सेंटर को निशाना नहीं बनाएगा। वो इसी बात का फायदा उठा रहे हैं।
दरअसल, हमास को खत्म करने के मकसद से इजराइली सेना गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन चला रही है। इस दौरान बुधवार को हमास लड़कों से लड़ते हुए एक भारतीय मूल के इजराइली सैनिक की मौत हो गई। मारे गए सैनिक का नाम स्टाफ सार्जेंट हलेल सोलोमन बताया जा रहा है।
हलेल इजराइल के डिमोना इलाके से थे। इस जगह में काफी भारतीय मूल के लोग रहते हैं इसलिए इसे लिटिल इंडिया भी कहा जाता है। डिमोना के मेयर बेनी बिट्टन ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर हलेल की मौत की जानकारी दी। वहीं, डिमोना में भारतीय मूल के लोगों ने भी हलेल की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि उसने इजराइल के अस्तित्व को बचाने के लिए जान दी है।
इजराइल के 17 सैनिकों की हुई मौत-
बुधवार को IDF ने दावा किया कि उन्होंने देर रात हमास का फर्स्ट लाइन ऑफ डिफेंस यानी सुरक्षा का पहला घेरा तोड़ दिया और गाजा शहर में एंट्री कर ली। गाजा में घुसपैठ के बाद से 17 इजराइली सैनिकों की मौत हुई है।
हमास का एंटी टैंक मिसाइल कमांडर हुआ ढेर-
इजराइली सेना ने बताया है कि सेना ने फाइटर जेट से किए हमले में हमास के एंटी-टैंक मिसाइल सिस्टम के कमांडर मुहम्मद अत्जर को मार गिराया है। इजराइल ने गाजा के सबसे बड़े जबालिया रिफ्यूजी कैंप पर बुधवार को दूसरा हमला किया।
हमास के कंट्रोल वाली गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री ने बताया कि इन हमलों में करीब 195 लोगों की मौत हुई है, जबकि 777 लोग घायल हुए। इसके अलावा करीब 120 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।
इजराइल ने जबालिया रिफ्यूजी कैंप पर पहला हमला मंगलवार देर रात किया था। गाजा के जबालिया क्षेत्र में मौजूद शरणार्थी शिविर करीब 1.4 स्क्वायर किमी के इलाके में फैला है। हमले से पहले यहां करीब 1.16 लाख लोगों ने पनाह ले रखी थी।
बुधवार शाम जबालिया कैंप पर हुए दूसरे हमले के बाद मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालती रेस्क्यू टीम।
बुधवार शाम जबालिया कैंप पर हुए दूसरे हमले के बाद मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालती रेस्क्यू टीम।
फुटेज गाजा के जबालिया रिफ्यूजी कैंप पर हुए पहले हमले का है। मंगलवार को इजराइली सेना ने इसमें 50 हमास लड़ाकों को मारने का दावा किया।
फुटेज गाजा के जबालिया रिफ्यूजी कैंप पर हुए पहले हमले का है। मंगलवार को इजराइली सेना ने इसमें 50 हमास लड़ाकों को मारने का दावा किया।
अस्पतालों से फ्यूल चुरा रहा हमास-
हमास गाजा के अस्पतालों से फ्यूल चुरा रहा है। इजराइल ने इससे जुड़े सबूत होने की जानकारी दी है। दरअसल, इजराइली सेना ने एक ऑडियो जारी किया, जिसमें हमास की वेस्ट जबालिया ब्रिगेड का कमांडर, इंडोनेशियन अस्पताल के हेड और एक आम फिलिस्तीनी बात करते सुनाई दे रहे हैं।
इस ऑडियो में तीनों लोग अस्पताल से हमास के फ्यूल लेने से जुड़ी बात कर रहे हैं। इस दौरान फिलिस्तीनी हमास लड़ाकों से पहले मरीजों के लिए फ्यूल भरने की अपील करता है। ऑडियो में फिलिस्तीनी ने कहा- अस्पताल में लोग हम पर निर्भर हैं। उन्हें इसकी जरूरत है। इस पर हमास कमांडर फ्यूल से जुड़ी दिक्कतें खत्म करने का जिक्र करता है और रिकॉर्डिंग यहीं खत्म हो जाती है।
गाजा से मिस्र पहुंचे 361 विदेशी नागरिक-
बुधवार को गाजा में फंसे विदेशी नागरिकों और घायल फिलिस्तीनियों को राफा बॉर्डर पार करके मिस्र जाने की इजाजत मिली। मिस्र के स्टेट मीडिया अल-काहिरा के मुताबिक, रात तक करीब 361 विदेशी नागरिक और 45 घायल फिलिस्तीनी राफा बॉर्डर पार कर पाए।
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, गाजा से विदेशी लोगों को निकालने के लिए मंगलवार को इजिप्ट, इजराइल, अमेरिका, कतर और हमास के बीच डील हुई थी। इसके बाद विदेशी नागरिकों के इजिप्ट पहुंचने पर राष्ट्रपति बाइडेन ने इन देशों को धन्यवाद भी कहा।
मानवीय संकट को देख कुछ दिन रोकनी चाहिए जंग: बाइडेन-
अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने जंग को मानवीय संकट कम करने के लिए कुछ समय तक रोकने का समर्थन किया है। बुधवार को मिनियापोलिस में चुनाव कैंपेन से जुड़े एक इवेंट में बाइडेन के सामने गाजा में जंग रोकने के लिए प्रदर्शन किया गया। इस दौरान एक प्रदर्शनकारी ने उनसे इस पर सवाल किया।
बाइडेन ने जवाब दिया कि मानवीय कारणों से जंग को कुछ समय के लिए रोका जा सकता है। ऐसे करने से इजराइली बंधकों को छुड़ाने में भी मदद मिलेगी।
लेबनान से एंटी टैंक मिसाइल दागी गई: इजराइल-
लेबनान से भी इजराइल पर हमले तेज हो गए हैं। बुधवार को इजराइली सेना ने कहा- लेबनान से हमारे देश पर एंटी टैंक मिसाइल दागी जा रहीं हैं। हमने हमलों को नाकाम करते हुए, जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस बीच, इजराइल ने अपने देश में बेघर हुए लोगों के लिए हेल्पलाइन शुरू की है। ‘टाइम्स ऑफ इजराइल’ के मुताबिक- अब तक करीब 2 लाख इजराइली नागरिकों को अपना घर छोड़कर अलग-अलग जगहों पर रहना पड़ रहा है।