खेत के कमरे में युवक का संदिग्ध अवस्था में मिला शव?

सागर@पीएल पटेल रिपोर्टर। नगर गढ़ाकोटा के समीपस्थ ग्राम भोरदहार के एक कमरे में दिनांक 30 जून 2025 संदिग्ध अवस्था में एक युवा व्यक्ति दिनेश पिता कुंदन पटेल उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी किला वार्ड बंदिया का शव पाया गया मृतक के परिजनों द्द्वारा भोर- दहार निवासी कल्याण ठाकुर वीरू ठाकुर एवं अन्य ठाकुर परिवार पर हत्या का आरोप लगाया, स्थानीय पुलिस प्रशासन पर भी आरोपियों का साथ देने का आरोप लगाया मृतक को बिजली के तारों से बांधकर करंट लगाने के कारण से मृत्यु हो गई।

मामला पुलिस विवेचना में लिया गया पोस्टमार्टम उपरांत शव को परिजनों को सौंप कर अंतिम संस्कार किया गया, परिजनों द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा साक्ष मिटाने के लिए शव को घटना स्थल से उठवा दिया बिना फोरेंसिक जांच के स्थानीय पुलिस प्रशासन का आरोपियों को साथ देना संदेह के घेरे में है जो यक्ष प्रश्न उत्पन्न करता है, नगर रहली विधानसभा क्षेत्र में दबंगों द्वारा जमीनी विवाद को लेकर वर्तमान में दो हत्याएं की जा चुकी हैं, स्थानीय विधायक पंडित गोपाल भार्गव ने एफआईआर दर्ज करने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन से कहा।












