माता भगवती जगदम्बा की महाआरती दिव्यता पूर्वक संपन्न की गई

महोबा@अखिलेश शिवहरे। नशा मांसाहार से मुक्त चरित्रवान,भय भूख भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण हेतु भगवती मानव कल्याण संगठन व पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वावधान में प्रत्येक माह की भांति इस माह के तीसरे रविवार को अम्बे पैलेस परमानंद चौक महोबा में माता भगवती जगदम्बा की महाआरती दिव्यता पूर्वक संपन्न की गई।

साधना के शुभारंभ में परमपूज्य गुरुवर श्री एवं माता भगवती जगदम्बा के ओजस्वी जैकारे क्रमशः कु. अंजली प्रजापति व कु.गोमती प्रजापति जी द्वारा लगवाए गए तत्पश्चात शंखध्वनि करते हुए दिव्य महाआरती क्रम पूर्ण किया। साधना समापन के पश्चात उपस्थित सभी माँ भक्तों को भगवती मानव कल्याण संगठन महिला शाखा की जिलाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी कुशवाहा जी ने गुरुवर श्री के द्वारा प्रदत्त की गई साधना क्रियाओं की जानकारी प्रदान की। कहा कि जो इन क्रियाओं को अपनाकर चलता है वह आत्मकल्याण के साथ ही परिवार व समाज का कल्याण करता है।

महिला संगठन की सचिव कु. अंजली रैकवार जी ने कहा कि यदि आप परमपूज्य गुरुवर श्री के बताए मार्ग पर चलते हुए नशा मांसाहार मुक्त चरित्रवान जीवन जीते हैं तो कोई भी समस्या नहीं है जिसका समाधान प्राप्त न हो। भगवती मानव कल्याण संगठन तहसील अध्यक्ष श्री मातादीन सेन जी ने कहा कि परमपूज्य गुरुवर श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के सानिध्य में जीवन जीने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है जो अपने आपको समाज कल्याण के लिए तपस्यारत रखते हैं । और समाज को मूल कर्तव्यों का ज्ञान कराया है जिनको पूर्ण करने के लिए तीन धाराएं प्रदान की हैं ।माँ की साधना करें।

भारतीय शक्ति चेतना पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रामबाबू श्रीवास जी ने कहा कि आज समाज का पतन हो रहा है धर्माधिकारी धर्म के नाम पर लूट रहे है राजनेता भ्रष्टाचार पर लिप्त हैं।एक तरफ सरकार नारा देती है नशे से दूरी -बहुत जरूरी लेकिन शराब के ठेके जगह जगह पर खुलवा कर जहर पिला रही।परमपूज्य गुरुवर श्री ने समाज को एक त्रिवेणी प्रदान की है जिनका एक एक कार्यकर्ता नशे मांसाहार से मुक्त चरित्रवान जीवन जीता है जिसकी प्रत्येक धारा जन जन के कल्याण के लिए समर्पित है।

भगवती मानव कल्याण संगठन समाज में घर घर जाकर समाज को नशा मांसाहार मुक्त चरित्रवान जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं और घर घर माँ की ज्योति जलाते हैं पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम धर्म रक्षा के लिए समर्पित है और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी का गठन राजनीति में व्याप्त गंदगी को दूर कर स्वच्छ राजनीति के लिए किया गया है। पवित्र मन से किया गया एक दुर्गा चालीसा पाठ आपकी दिशा और दशा बदल देगा । भगवती मानव कल्याण संगठन के जिलाध्यक्ष श्री अनुपम त्रिपाठी जी ने उपस्थित सभी माँ भक्तों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री बाबूलाल प्रजापति जी द्वारा सुव्यवस्थित ढंग से किया गया।

इस अवसर पर मुन्नालाल धुरिया,अखिलेश शिवहरे, बाबूलाल, गोविन्द, राकेश, पप्पू ,अरविंद,शिवा, संजीव, कुसुम , आशा, अनुसुइया, माया ,नीलू,संध्या, ममता,सरमन, आरती , अशोक,जगदीश,पूरन, दिनेश , राजेश,पवन, सुनीलदत्त, बलराम आदि सैकड़ों माँ भक्तों ने माँ की साधना का लाभ प्राप्त कर शक्ति जल प्राप्त किया और नशा मांसाहार मुक्त चरित्रवान जीवन जीने का संकल्प लिया।
(महोबा ब्यूरो अखिलेश कुमार शिवहरे)











