छतरपुर

शीलिंग पब्लिक स्कूल में द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डाॅ. राधाकृष्णन की जयन्ती और शिक्षक दिवस समारोह अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

छतरपुर। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय शीलिंग पब्लिक स्कूल में आज दिनांक 04.09.25को हमारे द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डाॅ. राधाकृष्णन की जयन्ती और शिक्षक दिवस समारोह अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों का तिलक कर, स्वागत कर किया गया। तत्पश्चात माँ सरस्वती की आराधना एवं दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। विद्यार्थियों द्वारा, नृत्य, नाटक, गीत संगीत की मनोहारी प्रस्तुति दी गई। बच्चों ने शिक्षको को सम्मानित करते हुए उनका अभिनय किया। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा शिक्षकों को स्मृति चिह्न और शाॅल श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया। शिक्षकों द्वारा विद्यालय के एम डी संजीव आर नगरिया जी को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

प्राचार्य ख्याति गौतम, ऑफिस सुपरेन्डेन्ट सुषमा त्रिपाठी, कम्प्यूटर ऑपरेटर रोहित नामदेव, एकाउंटेंट अरविंद तिवारी को विद्यालय के प्रति समर्पण एवं कर्मनिष्ठा के लिए विद्यालय द्वारा शाॅल श्रीफल एवं स्मृति चिह्न से सम्मानित किया गया। वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती संध्या श्रीवास्तव, वरिष्ठ शिक्षक संतोष कुमार गुप्ता एवं योगेश कौशिक को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए शाॅल श्रीफल से सम्मानित किया गया। ऑफिस सुपरेन्डेन्ट सुषमा त्रिपाठी, प्राचार्य ख्याति गौतम सहित समस्त शिक्षकों को विद्यार्थियों द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर भारत विकास परिषद के प्रान्तीय उपाध्यक्ष आलोक टिकरिया जी द्वारा एम डी संजीव आर नगरिया, प्राचार्य ख्याति गौतम, मीनाक्षी शुक्ला, मोहिनी खरे को गुरु वंदन, छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम के तहत सम्मानित किया गया एवं शपथ दिलवाकर संस्था का उद्देश्य समझाया गया।इस अवसर पर भारत विकास परिषद के राम कुमार गुप्ता एवं प्रकाश चंद्र जैन भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन हेड गर्ल अक्षिता यादव, यश शर्मा,हेड गर्ल कनिका पुरवार एवं नन्दनी नायक द्वारा किया गया। हेड ब्वाय अभिषेक सिंह तोमर, पार्थ चतुर्वेदी,सहित समस्त हाउस कैप्टन पर्व चतुर्वेदी, अज़िमा, सौम्या, नन्दनी रिदा का कार्यक्रम को सफल बनाने में उल्लेखनीय योगदान रहा। एम डी सर द्वारा विद्यार्थियों एव शिक्षकों को शुभकामना देते हुए उत्साहवर्धन किया गया एवं डाॅ राधाकृष्णन के योगदान की चर्चा करते हुए उनके जीवन से बहुत कुछ सीखने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम प्रीतिभोज के साथ सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button