सागर

सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जन्म जयंती मनाई गई

सागर@चौधरी शशि कुमार कुर्मी। दिनांक 31 अक्टूबर को गढ़ाकोटा रहली विधानसभा क्षेत्र की समस्त कुर्मी समाज के द्वारा भारतरत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जन्म जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में सभी समाजों के गणमान्य लोगों ने शामिल होकर सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस शुभ अवसर पर कुर्मी समाज ने निर्णय लिया कि जिस प्रकार सरदार पटेल ने बिना किसी भेदभाव के सभी जातियों, वर्गों के कल्याण के लिए एक अखंड भारत का निर्माण किया।

उसी प्रकार उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए कुर्मी समाज भी सभी जातियों सभी वर्गों के हित , कल्याण और अधिकारों के लिए काम करें। इसी विचारधारा के अंतर्गत कुर्मी समाज के सभी वरिष्ठ एवं युवा साथियों ने तय किया कि गढ़ाकोटा रहली विधानसभा क्षेत्र के बीच निर्माणाधीन “कोपरा मध्यम सिंचाई परियोजना” से प्रभावित लगभग पचास गांवों में सभी जातियों और सभी वर्गों की क्रृषि भूमि डूब रही है। किसानों के पास अपने परिवार के भरण पोषण के लिए जीविका का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इसलिए शासन प्रशासन के द्वारा सभी किसानों की डूबने वाली जमीन से दोगुनी जमीन दी जाए।

यदि इस जनहितकारी कार्य में कोई कानूनी अड़चन है तो शासन स्तर पर नये नियम प्रावधान बनाकर इस समस्या का समाधान किया जाए । इसके साथ ही सिंचाई परियोजना में छूटे हुए पास के गांवों तक सिंचाई नहर /पाईप लाईन की लंबाई बढ़ाई जाए।

उपरोक्त सभी मांगों का ज्ञापन कुर्मी समाज के द्वारा क्षेत्रीय विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव को सौंपा गया। और कहा गया कि ये क्षेत्र के सभी किसानों के हित का एक बड़ा महत्वपूर्ण और अंतिम अवसर है।
आप सक्षम नेता हैं और प्रदेश की राजनीति को हिलाने की क्षमता रखते हैं इसलिए बिना किसी किंतु परंतु के अपनी पूरी सामर्थ्य लगाकर इस मांग को स्वीकृत कराना ही हैं।
उपरोक्त ज्ञापन सरकार के प्रतिनिधि क्षेत्रीय विधायक गोपाल भार्गव के साथ साथ प्रशासन के प्रतिनिधि एस डी एम महोदय रहली के माध्यम से कलेक्टर महोदय सागर को भी दिया गया।


ज्ञापन का वाचन वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कुर्मी समाज के वरिष्ठ नेता जीवन पटेल के द्वारा किया गया ;
जिसका समर्थन जनपद अध्यक्ष सुरेश कपस्या, जिला पंचायत सदस्य संतोष पटेल, पटेल समाज के ब्लाक अध्यक्ष महेश लिम्मरदार, किसान नेता राममनोहर कुर्मी, मुन्ना लिम्मरदार,जिलेन्द्र चौधरी, जितेन्द्र चौधरी, महादेव सरपंच, विशाल ठेकेदार,जयराम सरपंच,विजय पटेल,एड.बी डी पटेल, रामदयाल पटेल सहित समाज के सभी वरिष्ठ जनों और युवा साथियों ने किया।

उपरोक्त जनहितैषी महत्वपूर्ण मांगों का सभी जातियों सभी वर्गों के किसानों ने भी समर्थन किया और कुर्मी समाज का आभार व्यक्त किया

Related Articles

Back to top button