डॉ०घनश्याम भारती शासकीय पी.जी कॉलेज गढ़ाकोटा के नए प्राचार्य

कॉलेज में विद्यार्थियों की उपस्थिति में वृद्धि,अनुशासन, तथा कक्षाओं को नियमित संचालित कराना रहेगा मुख्य उद्देश्य
गढ़ाकोटा@पीएल पटेल। शासकीय पी०जी० कॉलेज गढ़ाकोटा में नए प्राचार्य के रूप में डॉ०घनश्याम भारती ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। डॉ० भारती विगत् 20 वर्षों से शासकीय पी०जी० कॉलेज गढ़ाकोटा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। महाविद्यालय में सबसे वरिष्ठतम प्राध्यापक होने के कारण उन्हें यह प्रभार दिया गया है। विगत वर्षों में डॉ०भारती महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी तथा दो वर्षों तक सागर जिले के राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भी रहे।

उन्होंने विद्यार्थियों के अध्ययन-अध्यापन हेतु लगभग 35 पुस्तकों का लेखन एवं संपादन किया तथा महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका सृष्टि का 15 वर्षों तक नियमित संपादन भी किया। महाविद्यालय के ई-समाचार पत्र का भी संपादन किया। गढ़ाकोटा महाविद्यालय की ओर से क्षेत्र के ग्रामों में विद्यार्थियों से जुड़ी भारत सरकार की योजना, राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से 15 वर्षों तक विशेष शिविर लगाकर समाज सेवा का उल्लेखनीय कार्य भी किया। केंद्राध्यक्ष के रूप में विश्वविद्यालयीन तथा व्यापम की परीक्षाओं का भी विधिवत् संचालन किया।
उन्होंने बताया कि प्राचार्य का पदभार ग्रहण करने के पश्चात महाविद्यालय में नियमित कक्षाओं के संचालन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। महाविद्यालय में अनुशासन, शिक्षकों का समय पर आना, महाविद्यालय में विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को रिसर्च से जोड़ना, उच्च शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों के बौद्धिक एवं मानसिक विकास में वृद्धि करना उनका मूल उद्देश्य होगा।











