“ऑपरेशन विश्वास” के तहत पुलिस द्वारा 25 दिन में 85 गुम मोबाइल एवं 1 आईपैड तलाश कर धारकों को किए गए वापस

वर्ष 2025 में 625 मोबाइल किए गए बरामद, थाना कोतवाली अंतर्गत आईपैड, 2 चोर गिरफ्तार
छतरपुर। पुलिस अधीक्षक अगम जैन के निर्देशन में “ऑपरेशन विश्वास” अभियान के अंतर्गत छतरपुर पुलिस द्वारा नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सायबर सेल एवं थाना प्रभारियों की संयुक्त टीम द्वारा विगत 25 दिनों में 85 गुमशुदा मोबाइल फोन एवं आई पैड बरामद किए गए, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹15,50,000/- आँकी गई है। गुम मोबाइल मोबाइल स्वामियों को वापस किया जा रहा है।

बरामद मोबाइल विभिन्न स्थानों – जिला महोबा, झाँसी, बाँदा,(उ.प्र.) ,दिल्ली, टीकमगढ़, सागर, पन्ना, छतरपुर आदि से बरामद किए गए हैं। बरामद मोबाइल में Samsung, OnePlus, Motorola, Vivo, Oppo, Redmi, Realme जैसी कंपनियों के महंगे स्मार्टफोन शामिल हैं।

इस अभियान के अंतर्गत थाना कोतवाली में अपराध दर्ज किए गया है । त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल निरुद्ध किया है।
*इस वर्ष 2025 में अब तक कुल 625 गुमशुदा मोबाइल फोन, जिनकी कीमत लगभग ₹1 करोड़ 11 लाख से अधिक आँकी गई है , बरामद कर वास्तविक मालिकों को लौटाए गए। यह मोबाइल विभिन्न वर्गों – छात्र-छात्राओं, मजदूरों, एनजीओ कर्मचारियों, किसानों और गृहणियों – को वापस सौंपे गए।
इस कार्यवाही में प्रभारी सायबर सेल उप निरीक्षक नेहा सिंह गुर्जर, प्र.आर. किशोर कुमार, आर. धर्मराज, विजय सिंह, राजीव सिंह, मयंक यादव, अभय एवं सभी थानों के प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
आम जनता से अपील-
यदि किसी नागरिक का मोबाइल फोन गुम हो गया है तो वह निम्न विवरण एवं दस्तावेजों के साथ सायबर सेल या व्हाट्सएप नंबर 9479991005 पर संपर्क कर सकता है –
पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड)
मोबाइल की खरीद रसीद (Bill)
मोबाइल बॉक्स/कवर की फोटो
गुम मोबाइल की तिथि एवं स्थान
वैकल्पिक संपर्क नंबर
नजदीकी थाना में की गई शिकायत की कॉपी











