शासकीय पी.जी कॉलेज में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह का शुभारंभ

गढ़ाकोटा@पीएल पटेल। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गढ़ाकोटा में आज राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताह का उत्साहपूर्वक शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का आरंभ संस्था प्रमुख डॉ. घनश्याम भारती द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुस्तकालय विज्ञान के जनक डाॅ०एस०आर० रंगनाथन के छायाचित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ।

अपने संबोधन में डॉ०भारती ने विद्यार्थियों को पुस्तकों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पुस्तकें केवल सूचना का स्रोत ही नहीं बल्कि व्यक्तित्व निर्माण और जीवन-दृष्टि विकसित करने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे नियमित रूप से पुस्तकालय का उपयोग कर अपने बौद्धिक विकास को समृद्ध करें।

चार दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत के अवसर पर भव्य पुस्तक प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का विशेष आकर्षण महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा लिखित पुस्तकों का संकलन रहा, जिसमें विशेष रूप से प्राचार्य डॉ०घनश्याम भारती द्वारा लिखित एवं सम्पादित 35 पुस्तकों तथा उनके द्वारा संपादित सृष्टि पत्रिका के 13 अंकों का प्रदर्शन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का केंद्र रहा। इस अनूठी प्रदर्शनी ने विद्यार्थियों में रचनात्मकता और अध्ययन के प्रति उत्साह उत्पन्न किया।

कार्यक्रम में भूगोल विषय की सहायक प्राध्यापक सुश्री आकृति खरे ने विद्यार्थियों को रीडिंग हैबिट विकसित करने के महत्व पर अत्यंत सारगर्भित और प्रेरक विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने पुस्तक-पठन को विद्यार्थी जीवन की बौद्धिक प्रगति का सबसे सरल, प्रभावी और अनुशासित साधन बताया। उन्होंने कहा कि नियमित पठन न केवल ज्ञान बढ़ाता है, बल्कि मन को अनुशासन, एकाग्रता और आत्मविश्वास प्रदान करता है।

कार्यक्रम प्रभारी एवं पुस्तकालयाध्यक्ष श्रीमती शिम्पी मौर्या ने चार दिवसीय कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थियों को पुस्तकालय में उपलब्ध विभिन्न संसाधनों, ई-सामग्री और ओपन एक्सेस सुविधाओं के उपयोग हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय केवल पुस्तकों का संग्रह नहीं, बल्कि ज्ञान और संभावनाओं से भरा एक जीवंत केंद्र है।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पुस्तक प्रदर्शनी के प्रति गहरी रुचि दिखाई। महाविद्यालय में पूरे सप्ताह पुस्तकालय पर आधारित विविध गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी।











