जिला निर्वाचन अधिकारी ने नौगांव के फैसिलिटेशन सेंटर का निरीक्षण किया
चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मियों ने डाक मतपत्र से किया मतदान

छतरपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले में विधानसभा चुनाव कराये जा रहे है। चुनाव में मतदान दलों में जिन कर्मचारियों को तैनात किया गया उन्हें मतदान की सुविधा देने के लिए डाक मतपत्र जारी किये गये है। ऐसे कर्मचारियों डाक मतपत्र से मतदान कर सकेंगे, इसके लिए फैसिलिटेशन सेंटर बनाये गये है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. ने नौगांव तहसील में फैसिलिटेशन सेंटर का निरीक्षण किया और बनाये गये काउण्टर पर मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया। नौगांव में डाक मतपत्र की सुविधा के लिए लगभग बारह सौ कर्मचारियों द्वारा प्रपत्र-12 में डाक मतपत्र की सुविधा के लिए आवेदन किया था। मंगलवार को फैसिलिटेशन सेंटर में लगभग चार सौ कर्मचारियों द्वारा मतदान किया गया।
इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक कृष्णुनेदु साधुखान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमः शिवाय अरजरिया और रिटर्निंग अधिकारी विशा माधवानी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।
इसी तरह अन्य विधानसभा क्षेत्रों में मतदान चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों द्वारा फैसिलिटेशन सेंटर में डाक मतपत्र से मतदान किया गया।