मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दी प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को 75वें गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाएँ प्रेषित की है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन की अवधारणा को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारते हुए जनकल्याणकारी कार्य जारी रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि गणतंत्र में जनमन की अपेक्षाओं को पूर्ण करने के लिये हम सभी दृढ़संकल्पित होकर कार्य करने के लिये पूर्णत: प्रतिबद्ध हैं। आइए हम सभी प्रधानमंत्री श्री मोदी के समर्थ, सक्षम, भव्य और दिव्य भारत निर्माण के सपने को साकार करने का संकल्प लें।
एक बार पुन: सभी प्रदेशवासियों को अभिनंदन के साथ गणतंत्र के अमृत महोत्सव पर हार्दिक बधाई।