बिजावर के कांग्रेस प्रत्याशी चरण सिंह यादव की पत्नी अनुपमा यादव पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज
कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं को पैसे देकर खरीद रहीं थी वोट

छतरपुर। जिले की बिजावर विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे चरण सिंह यादव की पत्नी अनुपमा यादव पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि बीते रोज चरण सिंह यादव की पत्नी ने कार्तिक स्नान करने वाली महिलाओं को कलश में पैसे डालकर कलश भेंट किए थे और इसके बदले अपने पति के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहीं थी। इस आशय की शिकायत प्राप्त होने के बाद उनके ऊपर आचार संहिता के उल्लंघन का तथा रिश्वतखोरी का मामला दर्ज किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक छतरपुर के निर्देशन में की गई इस कार्यवाही में बताया गया है कि बिजावर के कांग्रेस प्रत्याशी चरण सिंह यादव की पत्नी ने महिलाओं के बीच भाषण देकर, कलश में पैसे डालकर दिए और चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया है, जो की आचार संहिता के उल्लंघन का मामला है। इसी के चलते चरण सिंह यादव की पत्नी अनुपमा यादव पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला धारा 188 और रिश्वतखोरी का मामला आईपीसी की धारा 171-ई के तहत दर्ज किया गया है।