दीवाली पर घोटाले का अंधेरा मिटाएं, विकास का दीपक जलाएं: आलोक चतुर्वेदी
कांग्रेस प्रत्याशी आलोक चतुर्वेदी ने कहा भाजपा आई तो पांच साल तक क्षेत्र में रहेगा भ्रष्टाचार का बोलबाला

छतरपुर। छतरपुर के कांग्रेस विधायक एवं प्रत्याशी आलोक चतुर्वेदी ने दीवाली के एक दिन पूर्व नगर के अनेक वार्डों में घर-घर जाकर जनसंपर्क करते हुए जनता से वोट रूपी आशीर्वाद मांगा। विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया ने लोगों को जनसंपर्क के दौरान छोटी दीवाली की शुभकामनाएं देते हुए उनसे एक मार्मिक अपील भी की है। आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि दीपावली का त्यौहार अंधेरे को मिटाने और सुख समृद्धि व ज्ञान का दीपक जलाने का संदेश देता है। इस दीवाली के साथ पांच साल की तकदीर लिखे जाने का अवसर भी मतदाताओं को मिल रहा है। उन्होंने क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की है कि वे इस बार क्षेत्र और प्रदेश में फैले कमीशनखोरी, भ्रष्टाचार, घोटाले और बेरोजगारी के अंधेरे को मिटाने के लिए कांग्रेस रूपी दीपक को प्रकाशित करें।
विधायक आलोक चतुर्वेदी ने कहा कि छतरपुर विधानसभा में पिछले पांच वर्षों में हमने बिना कमीशन और भ्रष्टाचार किए क्षेत्र के लोगों की सेवा की है जबकि भाजपा प्रत्याशी और भाजपा की सरकार ने क्षेत्र और प्रदेश में भ्रष्टाचार और घोटालों को बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस दीपावली पर मप्र में एक नए सोच की सरकार लाने के लिए हम सभी कांग्रेस को अपना आशीर्वाद देकर इस अंधेरे को दूर करने का काम करें। कांग्रेस प्रत्याशी आलोक चतुर्वेदी ने शनिवार को शहर के कई वार्डों एवं बाजार व ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों से कांग्रेस के लिए आशीर्वाद मांगा।