शहर भ्रमण कर बसपा प्रत्याशी ने दी दिवाली की शुभकामनाएं

छतरपुर। छतरपुर विधानसभा के बसपा प्रत्याशी डीलमणि सिंह बब्बू राजा ने शनिवार को शहर भ्रमण कर आम जनता को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। शहर के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क करने पहुंचे बब्बू राजा का जगह-जगह पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया। वहीं बब्बू राजा ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए विधायक के बनने के उपरांत अपनी प्राथमिकताएं बताईं। उन्होंने कहा कि आज लोगों को छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान कराने के लिए परेशान होना पड़ रहा है लेकिन यदि जनता ने आशीर्वाद दिया तो वे पुराने ढर्रे पर चले आ रहे प्रशासनिक सिस्टम में बदलाव लाने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि छतरपुर विधानसभा को विकसित और समृद्ध बनाना उनका लक्ष्य है। शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य मूलभूत मुदृों पर वे काम करेंगे। जनता ने उनकी बात सुनकर तालियां बजाते हुए अभिनंदन किया और चुनाव में उनका सहयोग करने की बात कही।











