मतदान दल जिम्मेदारी के साथ अपने मतदान केन्द्र की सामग्री स्वयं प्राप्त करें जिला निर्वाचन अधिकारी सामग्री वितरण केन्द्र का किया निरीक्षण
किसी दूसरे पर नहीं रहें निर्भर, पहली बार मतदान केंद्रों में प्लास्टिक का नहीं होगा उपयोग

छतरपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी.आर. ने छतरपुर जिले के सभी छः विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों के मतदान दलों को निर्देश दिए कि 17 नवंबर को होने वाले मतदान में पूरी जिम्मेदारी के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जी.आर. ने मंगलवार को उ.मा. विद्यालय क्रमांक 1 छतरपुर स्थित सामग्री वितरण केन्द्र की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। मतदान सामग्री के साथ मतदान दलों को मतदान केंद्रों के लिए 16 नवंबर को रवाना किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान दल के सदस्य अपने केंद्र की सामग्री स्वयं ही पूरी जिम्मेदारी के साथ प्राप्त करें और सामग्री स्वयं उठायें। किसी दूसरे पर निर्भर न रहें। उन्हांेने निरीक्षण करते हुए थैले में पैक की गई सामग्री को चेक किया कि पैकिंग आदि में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग तो नहीं है और स्वयं थैले को उठाकर कर देखा। साथ ही सामग्री वितरण केन्द्र पर आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध मंे भी निर्देशित किया। जिला निर्वाचन अधिकारी की पहल पर ऐसा पहली बार हो रहा कि मतदान केन्द्रों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया जाएगा। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमः शिवाय अरजरिया, सभी विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।