सागर
दीपावली मिलन समारोह एवं मासिक बैठक श्रमजीवी पत्रकार संघ इकाई गढ़ाकोटा

गढ़ाकोटा@पी.एल पटेल। श्रमजीवी पत्रकार संघ की गढ़ाकोटा ब्लॉक इकाई की बैठक रेस्ट हाउस गढ़ाकोटा में संपन्न हुई। जिसमें हमारे श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष माननीय श्री देवेंद्र कश्यप जी का गढ़ाकोटा में आगमन हुआ एवं हम सभी के समक्ष अपना मार्गदर्शन रखा।
एवं सभी पत्रकारों के हक अधिकारों की बात सभी के समक्ष रखी। मंच संचालन भैया श्रीराम साहू एवं श्री बिक्की जैन ने किया। श्री नितिन साहू ब्लॉक अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त किया।














