राजस्थान
उधारी के पैसे मांगने पर धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला

राजस्थान। धौलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के पटपरा मोहल्ले में गुरुवार रात को उधारी के पैसे मांगने पर एक व्यक्ति ने टेलर पर जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। गर्दन पर चोट आने से परिजनों ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
वहीं घायल के भाई बंटी कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार रात उसका बड़ा भाई ब्रह्मप्रकाश कुशवाहा सिलाई की दुकान बंद कर घर वापस आ रहा था। रास्ते में पड़ोसी सोनू मिल गया, जिस पर सिलाई के पैसे उधार थे। जब उसने उधारी के पैसे मांगे तो आरोपी आगबबूला हो गया और धमकी देकर चला गया। इसके बाद वापस आकर उसने ब्रह्मप्रकाश की गर्दन पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया।