छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
ब्रेकिंग न्यूज़: कोतवाली पथराव कांड मामले में एसपी अगम जैन ने हाजी शहजाद अली सहित अन्य पर 10 हजार का ईनाम किया घोषित

मध्यप्रदेश। पथराव कांड के मामले में छतरपुर एसपी अगम जैन ने 10 हजार का ईनाम किया घोषित, हाजी शहजाद अली सहित अन्य पर ईनाम किया गया घोषित, अभी तक पथराव मामले में 36 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,आज 2 आरोपियों रिमांड हुई पूरी, आरोपी नाजिम चौधरी के घर से दो तलवार और दूसरे आरोपी मौलाना इरफान के घर से इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य हुए बरामद। पुलिस की 10 टीम आरोपियों की तलाश में जुटी,सिटी कोतवाली थाने में 21 अगस्त को हुआ था पथराव, टीआई सहित अन्य पुलिसकर्मी हुए थे घायल।











